बढ़ते वायरल को लेकर महिला कांग्रेस ने कमिश्रर को सौंपा ज्ञापन
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 सितंबर (नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत): शहर में बढ़ते वायरल बुखार के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए सोमवार को महिला कांग्रेस हरियाणा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सीमा जैन के नेतृत्व में महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम कमिश्रर सोनल गोयल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा उक्त भयंकर समस्या से निजात दिलाने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने निगम कमिश्रर के तौर पर महिला अधिकारी की नियुक्ति पर उनका बुक्के देकर स्वागत भी किया।
सीमा जैन ने मांग की कि इन दिनों पूरा शहर इस भंयकर बीमारी से पीडि़त है, इसलिए क्षेत्र में नगर निगम द्वारा जहां नालियों में छिड़काव कराए जाए वहीं फॉगिंग करके इससे जनता को राहत प्रदान की जाए। निगम कमिश्रर श्रीमती गोयल ने महिलाओं को विश्वास दिलाया है कि उनकी समस्या जायज है तथा वह जल्द ही पूरे नगर निगम क्षेत्र में इस दिशा में कार्यवाही कराएंगी।
महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन ने कहा कि भाजपा सरकार सूरजकुंड़ में दावत खाने में व्यस्त हैं और जनता भयंकर बीमारी से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों न केवल फरीदाबाद में बल्कि पूरे हरियाणा में यह भयंकर वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है। फरीदाबाद में तो हालात इतने खराब हैं कि अस्पतालों में मरीजों को बैड उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। जनता पूरी तरह से दु:खी है लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता इस भयंकर बीमारी से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं करा रहे हैं।
सीमा जैन ने कहा कि जिस पार्टी को लोगों ने दो साल पहले बड़ी उम्मीद से सत्ता सौंपी थी उस पार्टी के नेताओं के पास आज जनता के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपाई फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करते हैं और आए दिन स्वच्छता का ढिंडोरा पीटकर जनता को गुमराह करते हैं लेकिन आज असल में स्वच्छता को लेकर फरीदाबाद का बुरा हाल है। और गंदगी के चलते ही यहां बिमारियां फैल रही हैं।
इस अवसर पर सुनीता फागना, कल्पना गोयल, प्रिया, गुड्डी, गुड्डी, मुक्को व अंजू देवी मुख्यरूप से मौजूद थी।seema 2

शहर में बढ़ते वायरल को लेकर निगम कमिश्रर सोनल गोयल को ज्ञापन सोंपती महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *