गोंछी में नशा मुक्त फरीदाबाद कार्यक्रम आयोजित
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 सितंबर (नवीन गुप्ता): फरीदाबाद पुलिस एवं ब्रह्माकुमारीज द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा नशा मुक्त फरीदाबाद अभियान का आयोजन गोंछी स्थित सरोज वाटिका में किया गया। इस मौके पर एसीपी मुजेसर राजेश कुमार व चौकी इंचार्ज जगपाल मौजूद थे। एसीपी मुजेसर राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में परिवर्तन आता है। इससे न केवल नशा करने वाले लोगों के जीवन में सुधार हो रहा है बल्कि सबके सहयोग से नशे से होने वाले अपराध में भी गिरावट आएगी।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बी.के.पूनम ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है जिसको जड़ से निकालने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। नशा एक चाकू की तरह है जो अंदर ही अंदर शरीर को काटता रहता है।
इस मौके पर बी.के.सुधा ने भी नशे को छोडऩे के लिए राजयोग मैडिटेशन के बारे में बताते हुए कहा कि इससे मानसिक बल मिलता है। कार्यक्रम में 17 लोगों ने नशा छोडऩे का प्रण किया। इस अवसर पर नशे की आदत पड़ गए लोगों को होम्योपेथिक दवाई भी दी गई। जिससे उन्हे नशा छोडऩे में अधिक सहायता मिले।
इस कार्यक्रम में वेदपाल सिंह, पूर्व पार्षद दया शंकर, पूर्व पार्षद बच्चू सिंह डागर, ठा. वेदान सिंह, वीर सिंह राणा व अन्य मौजूद थे।IMG-20160911-WA0087

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *