Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 27 अप्रैल:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा स्ट्राइव प्रोजेक्ट के अंतर्गत डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत एडवांस फॉर्जिंग में सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा स्ट्राइव परियोजना में औद्योगिक इकाइयों में हाउस कीपिंग और सुरक्षा के प्रशिक्षण हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ताकि कार्यस्थल को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा ‘सुरक्षा बचाती है जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ताकि स्टॉफ, श्रमिक और नए अप्रेंटिस को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।

श्री मल्होत्रा ने कहा की कार्यस्थल पर श्रम शक्ति को सुरक्षा के मानकों और उपकरणों को अपनाने एवं अन्य लोगों को प्रशिक्षित करने की आवश्कता है क्योंकि कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटना से ना केवल श्रमशक्ति अपितु उत्पादन और राजस्व की हानि भी होती है, जो सभी वर्गो हेतु हितकर नहीं है।

श्री मल्होत्रा ने कहा कि इकाई प्रबंधन द्वारा श्रमशक्ति को सुरक्षा मानकों को अपनाने हेतु पोस्टर, एसओपी, उचित सामग्री हैंडलिंग, कार्यशाला उपकरण, मेडिकल बॉक्स का ना केवल प्रबंध किया जाए बल्कि श्रमशक्ति और स्टॉफ को उन्हें चलाने और उनकी उपयोगिता के संबंध में प्रेरित करना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक परिसर में अग्निशमन उपकरण और उसकी ट्रेनिंग के प्रति सजगता भी आवश्यक है ताकि विपदा के समय स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा सके।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि हाउस कीपिंग और सुरक्षा दोनों ही औद्योगिक इकाइयों हेतु लाभदायक हैं, क्योंकि अच्छी हाउस कीपिंग सुरक्षा को बढ़ावा देती है, जो सभी वर्गो हेतु हितकर सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि
सभी वर्गो को जोखिम आंकलन करते हुए उसके कारणों और लोगों की पहचान आवश्यक है ताकि सुरक्षा उपायों को अपनाया जा सके।

श्री मल्होत्रा ने श्रम शक्ति से कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहते हुए विपदा के समय अपने आंख, कान और नाक खुले रखते हुए सुरक्षा मानकों और उपकरण की ट्रेनिंग लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रतीक पाठक ने कार्यस्थल पर 5एस को अपनाने के लाभ बताते हुए प्रत्येक प्रतिभागी को 17 पृष्ठ की किताबें और सामग्री बांटी।

कार्यक्रम में एडवांस फॉर्जिंग के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आवश्यक है ताकि कार्य परिसर ही नही घर को सुरक्षित बनाया जा सके। श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कार्यस्थल पर मोबाइल के उपयोग ना करने की संस्कृति को अपनाना चाहिए क्योंकि मोबाइल के उपयोग करने से एकाग्रता भंग होती है, जो दुर्घटना को बढ़ावा देती है जिससे श्रमिक की निजी ही नही इकाई और परिवार की हानि है।

इस मौके पर एडवांस फेॉर्जिंग के निदेशक हरनूर सिंह ने एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा का स्वागत करते कहा कि श्री मल्होत्रा एवं उनकी टीम द्वारा औद्योगिक हित में किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। श्री सिंह ने कहा की ऐसे प्रयोजन ना केवल प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, अपितु नई सोच, दृष्टिकोण और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते है जो सभी वर्गो हेतु हितकर सिद्ध होते है।

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 29 प्रतिभागियों को सुरक्षा और हाउस कीपिंग की ट्रेनिंग प्रदान की गई एवं नए अप्रेंटिस को सरल हाउस कीपिंग, शिष्टाचार के साथ सुरक्षा मानकों और उपकरण के प्रति प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *