मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 17 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): श्री सनातन धर्म महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत स्वरूप बिहारी शरण ने कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते सनातन धर्म पर प्रहार किया है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जहां तक लड़ाई लडऩी पड़े लड़ेंगे। महंत स्वरूप मार्किट नंबर एक स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महावीर दल में एनआईटी दशहरा मैदान में प्रशासन द्वारा दशहरा नहीं मनाए दिए जाने के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
महंत ने कहा कि भाजपा सरकार राम मंदिर के मुद्दे पर सत्ता में आई है और अब राम के काम में विघ्न डाल रहे हैं। महंत स्वरूप बिहारी ने बताया कि सनातन धर्म महावीर दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 23 अक्टूबर को अंबाला में होगी और उस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहरलाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सामने भी इस मुद्दे को उठाएंगे। यदि वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो संत समाज के सामने इस बात को रखा जाएगा और संत समाज जो निर्णय देगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। अगर सरकार ने फिर भी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिन्होंने दहशरा की अनुमति होने के बावजूद भी पर्व नहीं मनाने दिया और चारों वेदों के ज्ञाता रावण के स्वरूपों को बड़ी बे-अदबी के साथ कहीं ले जाकर फैंक दिया, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और जिन लोगों के इशारे पर यह सब हुआ है उन पर भी कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में श्री सनातन धर्म महावीर दल हिंदू संगठनों को साथ लेकर अपनी रणनीति तय करेगा। हो सकता है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवार भी उतार सकता है या जहां जो पार्टी हिंदुओं के हितों के लिए आगे आएगी उसका समर्थन किया जाएगा। इसी सिलसिले में 16 अक्टूबर के राजस्थान के गंगा नगर में भी हिंदू संगठनों के साथ विचार विमर्श किया गया। जल्द ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के हिंदू संगठनों से बातचीत की जाएगी।
सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, मार्केट नंबर एक के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि प्रशासन ने सीपीएस सीमा त्रिखा व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कहने पर रातोंरात एक अन्य संगठन को दशहरा पर्व मनाने की इजाजत दे दी, जबकि वह संगठन पंजीकरण कार्यालय के मानकों को पूरा ही नहीं करता है। प्रशासन का यह कहना कि दशहरा पर्व पर रावण लगाने कि अनुमति कोई भी ले सकता है, जोकि हास्यापद्र है। जबकि सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पास सभी तरह की अनुमति थी और वह पिछले 66 साल से दशहरा पर्व का आयोजन करता आ रहा है, जबकि राज्य में किसी भी पार्टी का शासन रहा हो। इस कृत्य के विरोध में हम कोर्ट में भी जाएंगे और मंदिर प्रबंधन जल्द ही बीके चौक पर जिला प्रशासन, सीमा त्रिखा व कृष्णपाल गुर्जर का पुतला फूंककर विरोध करेंगे।
इस मौके पर आप नेता धर्मवीर भड़ाना, ऑल इंडिया बन्नू बिरादरी के सरपरस्त सोमनाथ ग्रोवर, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा, सेवा समिति के महासचिव सुभाष नौनिहाल, मार्केट नंबर एक के प्रधान अजय नौनिहाल, 1-ए आरडब्ल्यूए के प्रधान महेंद्र कपूर, जोगेंद्र झांब, जवाहर कॉलोनी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान नीरज भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, रमेश भाटिया सहित कई , लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *