मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 15 जुलाई: सरल और सौम्य स्वभाव के धनी एक्सपोर्ट के क्षेत्र में दुनियाभर में मशहूर शिवालिक प्रिंट्स के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया है। वे फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेजिडेंट भी थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे औद्योगिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उनके निधन से अचंभित है।
पारिवारिक सुत्रों के मुताबिक वे रात को ठीक-ठाक सोए थे, लेकिन सुबह उठ नहीं पाए। सोते-सोते ही शायद हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। नरेन्द्र अग्रवाल अपने पीछे अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी तथा उनके दो बेटे निशांत अग्रवाल और अंकित अग्रवाल हैं, जो बिजनेस में उनके हाथ बंटाते थे।
उनका अंतिम संस्कार रविवार, 16 जुलाई को किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना के दौर में भी नरेन्द्र अग्रवाल ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपने छोटे भाई रोटेरियन मुकेश अग्रवाल जोकि मेरे साथ रोटरी क्लब के प्रेजिडेंट रहे हैं, के साथ मिलकर बहुत से सामाजिक कार्य किए थे।
सरल स्वभाव के भाई नरेन्द्र अग्रवाल के समाज के प्रति किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
मैट्रो प्लस उनके निधन पर अपनी श्रदांजलि देते हुए भगवान से यही कामना करता है कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।
ओम शांति!

