Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 14 जुलाई: विधायक राजेश नागर अमरनाथ यात्रा से लौटे तो सीधे ही जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत एवं जलभराव की स्थिति देखने पहुंच गए। उनके साथ जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा सहित भारी संख्या में अधिकारियों का अमला मौजूद रहा।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने बताया कि वह बेशक बाबा बर्फानी के दरबार में गए थे लेकिन वह यहां की एक-एक पल की स्थिति की जानकारी लेते रहे और अधिकारियों को निर्देश भी दिए लेकिन आज वापिस लौटते ही सबसे पहले उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया और लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि राहत शिविरों में लोगों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है वहीं उन्हें जरूरी सामान भी दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गांव कांवरा, ददसिया, किडावली, लालपुर, महावतपुर, बसंतपुर आदि अनेक क्षेत्रों का दौरा किया।
इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने मौजूद जिला उपायुक्त विक्रम सिंह एवं पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से कहा कि वह राहत कार्यों में किसी प्रकार की कमी न आने दें। हर व्यक्ति की सुविधा का ख्याल रखें। उन्होंने राहत शिविर में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए। वह अधिकारियों के साथ यमुना किनारे जलभराव की स्थिति को देखने भी पहुंचे और सभी खेतों की गिरदावरी आदि के काम को जल्द निपटाने के लिए भी कहा।
