फौगाट स्कूल के जितेंद्र ने छ: चौके और दो छक्कों की मदद से बनाये 45 रन
चार ओवरों में सधी गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन देकर चटकाई एक विकेट
जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़, 17 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): अल्पाइन वैली बोर्डिंग स्कूल करनेरा द्वारा आयोजित अंर्तविद्यालयी बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत रूप से स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्वघाटन मुकाबला फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 बनाम करहाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर कलां के बीच हुआ। बीस ओवरों के मुकाबले में करहाना स्कूल ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी फौगाट स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छ: विकेट खोकर 177 रन बनाये। फौगाट स्कूल के अतुल ने 12 चौके लगाकर 60 रन, जितेंद्र ने 45 और दुर्गेश यादव ने 28 रनों का योगदान दिया। करहाना स्कूल के तालीम, वशिम, आजाद ने एक एक विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी करहाना स्कूल की टीम 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 157 रन ही बना पायी और बीस रनों के अंतर से हार गयी। करहाना स्कूल के शाहरुख ने पांच चौके और चार छक्के लगाकर 56 रन बनाये। आजाद ने 22 और विनय ने अपनी टीम के लिए 17 रन जोड़े। फौगाट स्कूल के दुर्गेश ने दो जितेंद्र और पुष्पेंद्र ने एक-एक विकेट लिया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की लगभग एक दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार, 21 अक्टूबर को होगा। आज के मैच में स्कोरर की भूमिका रूपेश ने तथा अंपायर की भूमिका भोला और रोहित ने निभाई। कॉमेंटेटर के रूप में रामवीर शास्त्री उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के उद्वघाटन मौके पर बतौर अतिथि फौगाट शिक्षण संस्थान के निदेशक व यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता सतीश फौगाट मौजूद थे। उन्होंने खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया तथा बल्ले से बॉल को हिट करके प्रतियोगिता का विधिवत सुभारंभ किया। खिलाडिय़ों को अपने संदेश में उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में खेल अह्म भूमिका अदा करते हैं। खेल जूनून, सामाजिक समरसता आपसी भाई चारा, प्रतिस्पर्धा कि भावना, हार को सहने का साहस, जीत के लिए जुस्तजू आदि गुणों का सामावेश बच्चों में करते हैं।
मैन ऑफ द मैच का खिताब फौगाट स्कूल के किफायती गेंदबाज व एक अच्छे बल्लेबाज जितेन्द्र केनाम रहा।
जितेंद्र को अल्पाइन वैली बोर्डिंग स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह कालिया ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती कुलविंदर कौर, पीटीआई भगत सिंह तंवर, करहाना स्कूल के चेयरमैन जयपाल करहाना, गोविन्द आदि मौजूद थे।cricket 6 cricket 1 cricket 3cricket 2 cricket 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *