शासन-प्रशासन की जानकारी आमजन तक साझा करने में मीडिया की अहम भूमिका: डीसी विक्रम
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 सितंबर:
शासन और प्रशासन के बीच की अहम कड़ी मीडिया होती है। मीडिया के जरिए ही सरकार जन-कल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार करती है। यह कहना था जिला उपायुक्त विक्रम को जो आज प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
जिला उपायुक्त विक्रम ने पत्रकारों को कहा कि प्रशासन चार चीजों पर मुख्य रूप से फोकस कर रहा है। पहला सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना। सरकारी योजनाओं का फायदा अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचना। सभी विभागों का आपस में बेहतर तालमेल का होना। इसके अलावा शहर में वाटर लॉगिंग का भी प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। फरीदाबाद में एफएमडीए, स्मार्ट सिटी, एमसीएफ सहित अन्य सभी विभागों के साथ बेहतर तालमेल करके फरीदाबाद में अधिक से अधिक विकास कार्य किये जा रहे है।
डीसी विक्रम ने कहा कि शहर के विकास में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा व चिकित्सा सुविधाएं, रोड सेफ्टी सहित तमाम पहलुओं पर बेहतर तरीके से प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन करने का प्रयास किया जाएगा। जिले में शिक्षा चिकित्सा सुविधाओं और विकास के इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के तरीके मीडिया, समाजसेवी संस्थाओं व अन्य एनजीओ के लोगों के साथ मिलकर सुझाव के साथ क्रियान्वित करना सुनिश्चित किए जाएंगे। शहर में बिजली, लोगों की पेंशन, सीएम अनाउंसमेंट के विकास कार्यों, शहर को हरा-भरा रखने, अरावली क्षेत्र, रेलवे स्टेशन सहित एनसीआर में और बेहतर विकास कैसे हो इस विषय बारे पत्रकारों के साथ सुझाव साझा किए। इसके अलावा आवारा पशुओं, माफियाओं पर नकेल कसने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस प्रेस वार्ता में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, सीटीएम नसीब कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय गुप्ता, एसएमओ डॉ. राम भगत, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम सहित अन्य कई अधिकारी व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *