मैट्रो प्लस से राजीव पाराशर की रिपोर्ट
होडल, 20 जून: क्षेत्र में मानसून पहुंचने में अभी लगभग एक सप्ताह का समय है और चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को बरसात का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन सब्जी मंडी में बरसात से पहले ही सीवरेज का गंदा पानी भर गया है। मंडी के दुकानदारों को यह चिंता सता रही है कि जब बरसात से पहले ही मंडी में गंदा पानी जमा हो गया है तो बरसात के दिनों में यहां क्या हाल होगा। पिछले लगभग दो महीने पहले भी उक्त सब्जी मंडी बिना बरसात की महीनों तक पानी में डूबी रही थी। यहां के दुकानदारों ने इस समस्या से कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन किसी भी अधिकारी ने दुकानदारों की इस समस्या पर गौर नहीं किया था। अब मंडी के दुकानदारों को एक बार फिर से वही चिंता सताने लगी है। मंडी में गंदा पानी भरा पड़ा है और प्रशासनिक अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं तो अब दुकानदार जाएं तो कहां जाएं।
पानी आने का कारण: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कॉलोनियों का गंदा पानी नालियों के माध्यम से सब्जी मंडी में पहुंच जाता है जिसके कारण सब्जी मंडी टापू का रूप धारण कर लेती है। पिछले साल भी मंडी के दुकानदारों को इसी समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके कारण कई दिनों तक मंडी बंद भी रही थी, लेकिन मंडी के आढतियों और दुकानदारों की हडताल के बाद जन स्वास्थ विभाग और मार्केेट कमेटी ने गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज के मेन हाल का निर्माण करा दिया लेकिन उक्त मेनहाल की सफाई ना होने के कारण वह गंदगी से अटे पड़े हैं जिसके कारण गंदा पानी अब दोबारा से सब्जी मंडी में ही एकत्रित हो रहा है। गंदे पानी के कारण जहां दुकानदारों की दुकानदारी पूरी तरह प्रभावित हो रही है, वहीं मंडी में पहुंचने वाले ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर मंडी के दुकानदारों द्वारा इस मामले की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने के कारण प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *