हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में मनाया गया ओरियंटेशन-डे
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 अप्रैल: हॉमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21ए के किंडर गार्डन विंग के बच्चों के माता पिता के साथ एक विस्तृत परिचर्चा का आयोजन विद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में किया गया जिसमें लगभग 150 माता-पिता ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने शिक्षण की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल किस प्रकार लगा हुआ है और हॉमर्टन कितने वर्षो के अथक परिश्रम से यहां तक पहुंचा है, इस पर प्रकाश डाला
उन्होंने कहा कि बच्चा माता-पिता के लिए कितना अनमोल है और उसके अंदर किस तरह प्रतिभा और गुणों का विकास किया जाये, हॉमर्टन ग्रामर स्कूल इस तथ्य को भली-भांति जानता है। बच्चे को शारीरिक और मानसिक रूप से सबल बनाने में हम सभी के धैर्य की परीक्षा होती है। अत: समय लगना स्वाभाविक है। परन्तु किसी भी माता को हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में अपना बच्चा दाखिल कराकर सर्वाधिक संतुष्टि मिलेगी। ऐसा विद्यालय प्रबंधन को हमेशा विश्वास रहा है। हम जानते हैं कि मनुष्य रूप में होना और मनुष्य या इंसान बनने में बहुत अंतर है और हॉमर्टन प्रबंधन का पूरा प्रयास मनुष्य बनने और बनाने के लिए है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना डोगरा ने बच्चों की सुरक्षा के प्रति स्कूल द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी। स्कूल बसों में टीचरों की डयूटी के साथ-साथ कैमरे की पिक्सिंग तथा अटेंडटों की सुविधा के बारे में बताया तथा पोस्टरों व केयर के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों की चतुर्दिक सुरक्षा दायित्वों से भी परिचित कराया।
संगोष्ठी के उपरान्त सभी पधारे आंगुतकों ने संपूर्ण विद्यालय परिसर का भ्रमण किया। शिक्षकों द्वारा प्रयोग किए जा रहे एजुकेशनल टवायज तथा टूल्स का अवलोकन किया। सभी प्रयोगशालाओं (मैथस, पिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायो तथा कंप्यूटर का निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम का अंत में हॉमर्टन के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी को पधारने के लिए धन्यवाद और शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *