मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 अप्रैल: ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा के.जी. व पांचवी के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन-डे तथा कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों का प्रशंसा दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय केएमडी सुरेश चंद्र के कर कमलों द्वारा दीप शिखा प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस मौके पर छात्रों द्वारा सुंदर प्रार्थना व विद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया। एमडी सुरेश चंद्र ने छात्रों को आगामी वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, एक विद्यार्थी का मुख्य कर्तव्य अनुशासन का पालन करते हुए अपने सही लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना होना चाहिए। छात्रों को अपने लक्ष्य को केन्द्र बिन्दु मानकर सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के एमडी सुरेश चंद्र ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई दी। वर्ष में शत-प्रतिशत उपस्थिति, सर्वोत्तम लेख, कक्षा में सर्वोत्तम परिणाम केलिए सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। ग्रेजुएशन-डे के लिए के.जी. और पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने हाथों में प्रकाशमय मोमबात्तियां लेकर उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रण लिया।

स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह:-
फरीदाबाद,1 अप्रैल: ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ही कक्षा छठी से 11वीं तक के छात्रों का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। इस पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों को शैक्षिक क्षेत्र में एवं अन्य गतिविधियों में उच्चतम ग्रेड लाने हेतु पुरस्कृत किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के एमडी सुरेश चंद्र थे। कार्यक्रम का आरम्भ सुरेश चंद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया तत्पश्चात प्रार्थना गीत के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। योग्यता प्रमाण पत्र, ट्रॉफी तथा स्कॉलर बैज द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक उत्तमता को सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *