प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में किए जाएंगे कार्य: हनीफ कुरैशी
महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 25 मार्च: जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना जनता और पुलिस की संयुक्त जिम्मेदारी है जिससे किसी को भी मुंह नहीं मोडऩा चाहिए। यह कहना है जिले के नए पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का। पुलिस कमिश्नर यहां जिले की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनों तथा पुलिस प्रशासन के बीच आपसी तालमेल बनाने तथा पिछले दिनों हुई करोड़ों की लूटपाट को 48 घंटों के अंदर ही सुलझाने को लेकर उनसे मुलाकात करने आए कनफेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अपने विचार सांझा कर रहे थे। इस अवसर पर कनफेडरेशन के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी से उनके कुशल नेतृत्व के लिए बुक्का भेंट कर उनको मुबारकबाद दी। कनफेडरेशन के प्रधान एडवोकेट नवलकिशोर गर्ग के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने हनीफ कुरैशी का फरीदाबाद में सुरक्षा की बागडोर संभालने के लिए पुलिस कमिश्नर का स्वागत किया।
इस दौरान कनफेडरेशन ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी अपना पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया और अपनी कुछ मांगे भी उनके सामने रखी। इस पर पुलिस कमिश्नर ने कनफेडरेशन के पदाधिकारियों को कहा कि वे दो हफ्ते बाद अपने डीसीपी तथा एसीपी को साथ बैठाकर कनफेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग करेंगे जिसमें वे सैक्टरों की समस्याओं को लेकर उनसे विस्तार से बात करेंगे तथा पुलिस अधिकारियों की कमेटी बनाकर उन समस्याओं को दूर करवाएंगे। इस काम में सिविल प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा अपने सिस्टम को हाईटेक करते हुए इसे ऑनलाईन करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर कनफेडरेशन के प्रधान एडवोकेट नवलकिशोर गर्ग के अलावा ए.एस.गुलाटी, तिलकराज शर्मा, सरदार देवेन्द्र सिंह, गजराज नागर, दिनेश गर्ग, अजय, गिर्राज सिंह, शिव सिंह मलिक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।20160323_151927 20160323_153337 20160323_151705(0) 20160323_151727 20160323_151743 20160323_151745 20160323_151913 20160323_151924

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *