नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 26 मार्च: सिद्धपीठ महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में होली का पर्व धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया। मंदिर में हजारों भक्तों ने फूलों की होली खेली। इससे पूर्व मंदिर परिसर में होलिका दहन किया गया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए सभी भक्तों को होली की शुभकामना दी। होली के दिन सुबह मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भक्तों ने ठंडाई का प्रसाद ग्रहण करते हुए फूलों की होली खेली। इस दौरान मंदिर में कीर्तन व ढोलक की थाप पर भक्तों ने नाच गाकर भगवान के भजन गाए। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया, महामंत्री इंद्रजीत सिंह सब्बरवाल, कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़ सहित सभी पदाधिकारियों ने जमकर होली का आनंद लिया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, फकीरचंद कथूरिया, सुरेंद्र गेरा, एसपी भाटिया, बृज भाटिया, धीरज, राजीव शर्मा एवं संजय केबल ने भक्तों के साथ होली खेली। इस मौके पर प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि होली भाईचारे एवं प्रेम का प्रतीक है। होली के दिन सभी को अपने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए, तभी होली की सार्थकता साबित होती है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान कृष्ण के बताए हुए रास्ते पर चलकर खुद को एक बेहतर इंसान बनाना चाहिए। होली पर विशेष रूप से दिगी से राधा-कृष्ण के रूप में कलाकार बुलाए गए। जिन्होंने होली के विशेष भजनों पर अपनी प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुगध कर दिया। मंदिर में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाईयां दी और देर तक होली का आनंद लिया। मंदिर में ही भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *