मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 जुलाई (महेश गुप्ता): तरक्की की राह पर नित-प्रतिदिन अग्रसर होते हरियाणा प्रदेश को विकास का आज जो मुकाम हासिल हुआ है, उसका श्रेय प्रदेश के दूरगामी सोच के धनी मुख्यमंत्री मनहोर लाल की विकासात्मक जनकल्याणकारी योजनाओं को जाता है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र स्थित सेक्टर 21बी में 60 लाख रुपये के विकास कार्य का विधिवत शुभारम्भ करने उपरांत उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहे।
मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा ने कहा प्रदेश भर में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यो के नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं जिनसे प्रेरणा लेकर आज अन्य प्रदेश भी हमारी अनूठी विकास योजनाओ का अनुकरण कर रहे हैं। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि क्षेत्रों में होने वाला विकास सम्बंधित क्षेत्रों का आईना होता है जिसमें किसी भी क्षेत्र का स्वरूप झलकता है। तेज़ी से हो रहे विकास कार्यो की इस श्रृंखला में आज बडख़ल विधानसभा को भी नया स्वरूप प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया गया है। बिजली, पानी, सीवरेज, पक्की सड़कें, सौंन्दर्यकृत पार्क जैसी प्रत्येक जनसुविधाओं को आमजन तक पहुचानें के सम्बन्धित विभागों के अधिकरियंों को आवश्यक ओर कड़े निर्देश दिये गए हैं ताकि आमजन को उपरोक्त सुविधाओं का हर संभव लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि आज विकास की प्रगति पर बडख़ल विधानसभा भी तेजी से अग्रसर है, जिसके अंतर्गत भविष्य में होने वाली विकास योजनाओं के प्रति स्थानीय क्षेत्रों की जनता में खासा उत्साह है, और सही मायने में अपनी पूर्व निर्धारित समय अवधि में पूरे होने वाले ये सभी विकास कार्य बतौर जनप्रतिनिधि उनके और जनता के बीच के संबंधों को भविष्य के दृष्टिगत पहले से अधिक मजबूती प्रदान करने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर कर्मवीर बैसला, हरदयाल मदान, त्रिप्पन कुमार, नटवर लाल मिश्रा, प्रवीण जैन, अरूण गर्ग, जगमोहन शर्मा, रामपाल, विशम्बर भाटिया, मंजू चौधरी, रमन जेतली, अमित आहूजा, संजय अरोडा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।Seema

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *