नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,1 नवम्बर: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां अपने संसदीय क्षेत्र के रिहायशी सैक्टर-28 व 31 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से क्रियान्वित किए गए लगभग 09 करोड़ रूपये की लागत राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शुभारंभ किया। इन विकास कार्यों में 7 करोड़ रूपये की लागत से सैक्टर-31 में विकसित किया गया टाउन पार्क का उद्घाटन प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा उन्होंने सैक्टर-28 की मार्किट व कम्यूनिटी सैन्टर एरिया में 2 करोड़ रूपये की लागत से पक्की की जाने वाली आरएमसी सड़कोंं के निर्माण कार्य का विधिवत नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर गुर्जर ने उपस्थित सैक्टर-वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी मूलभूत सुविधाओं से जुड़े सभी विकास कार्यों को सरकार पूरी तत्परता से पूरा करने का प्रयास कर रही है। इनमें बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, पार्क, स्ट्रीटलाईट, शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, सुरक्षा आदि सुविधाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर देश में भेदभाव को समाप्त करके विकास चक्र को एक समान रूप से आगे बढ़ाने की ऐतिहासिक पहल की है। हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर बेहतर ढंग से देने मेें जुटी हुई है। गुर्जर ने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्णत: जागरूक रह कर लाभ उठाएं।
इन कार्यक्रमों में पहुंचने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर को स्थानीय लोगों ने पुष्पगुच्छ व फूलमालाएं भेंट करके उनका भव्य एवं शानदार तरीके से स्वागत किया।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी, शीशपाल पहलवान, अनिल नागर, सुबोध भड़ाना, अजय बैसला, संदीप चपराना, डॉ० कौशल बाठला, राजेश तंवर, नरेन्द्र बिधूड़ी, सरदार जगजीत सिंह, किरण चौधरी, अनीता शर्मा, वीरेन्द्र पोसवाल, मदन पुजारा, उमेश भाटी, अमित मिश्रा, हुडा के कार्यकारी अभियन्ता राजीव शर्मा एसडीओ संदीप दहिया व जेई कमल नागर सहित कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Previous Postकांग्रेस के 10 साल और बीजेपी का एक साल बराबर
Next Postमानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में क्वालिटी कंसैप्ट पर सम्मेलन आयोजित
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023