सील हो चुके ओम स्वीटस पर नगर निगम ने लगाया 25 हजार का जुर्माना।
मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 26 अप्रैल:
एक बार फिर सेक्टर-16 स्थित ओम स्वीटस पर प्रशासन ने कचरा फैलाने के आरोप में 25 हजार का जुर्माना लगाकर अपनी कार्यवाही अमल में लाई है। इससे पहले पॉल्यूशन बोर्ड ने जल प्रदुषण करने पर ओम स्वीटस को सील ही कर दिया था।

बता दें कि ठोस कचरा प्रबंधन निगम-2016 में दी गई जिम्मेदारियोंं का पालन नहीं करने वालों पर नगर निगम फरीदाबाद लगता है अब सख्त हो गया है। शहर की सफाई व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर अपने यहां ठोस कचरा प्रबंधन निगम की पालना सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में नगर निगम फरीदाबाद की टीम ने वीरवार को सेक्टर-16 स्थित ओम स्वीटस और सागर रतना रेस्टोरेंट पर नियमों की अवहेलना के चलते 25-25 हजार रूपये प्रत्येक रेस्टोरेन्ट पर जुर्माना लगाया है। नगर निगम फरीदाबाद की स्वच्छता शाखा की टीम के एसडीओ सुरेन्द्र खट्टर एवं जेई हर्ष कुमार, महेश कुमार, अजायब सिंह, अरूण ढाका ने यह कार्यवाही की है।

एसडीओ सुरेन्द्र खट्टर ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ प्रतिदिन जोनों में स्थित बल्क वेस्ट जनरेटरों की जांच कर रहे है। जांच के दौरान नियमों की पालना सुनिििश्चत नहीं पाये जाने पर संबंधित का चालान किया जा रहा है। साथ ही कचरा प्रबंधन के निर्देश भी दिए जा रहे है।

बता दें कि नगर निगम कमिश्रर ए. मोना श्रीनिवास द्वारा बार-बार बल्क वेस्ट जनरेटरों के मालिकों से अपील की जा रही है कि वे नियम के तहत अपने कचरे का निस्तारण अपने ही परिसर में करने की व्यवस्था करे। इससे फरीदाबाद के कचरा प्रबंधन में मदद मिलेगी तथा बंधवाड़ी में कचरे को खत्म करने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार औसतन 50 से 55 प्रतिशत कचरा बल्क वेस्ट जनरेटरों का होता है। सरकार द्वारा लागू ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रतिदिन 50 किलोग्राम या इससे अधिक कचरा उत्पादकों को अपने कचरे का निष्पादन स्वयं करना जरूरी है। इसके लिए गीले, सूखे व हानिकारक कचरे को अलग-अलग किया जाए। नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *