सोनिया शर्मा
चंडीगढ़, 1 नवम्बर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आज देर सांय गुडग़ांव से करनाल वापिस आते हुए झज्जर के पास अचानक एक गऊशाला का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आज एक नई शिक्षा नीति बनाने को लेकर उत्तरी क्षेत्र कंसल्टेटिव मीटिंग में भाग लेकर करनाल लौट रहे थे तभी वह झज्जर के पास अचानक एक गऊशाला में चले गए। उन्होंने वहां गऊशाला संचालक से गऊशाला की स्थिति, गऊओं के रख-रखाव इत्यादि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार पहले ही गऊशाला सरंक्षण एवं गऊ संवर्धन कानून विधानसभा में पास करवा चुकी है और सरकार गऊओं के सरंक्षण और सवंर्धन के लिए कटिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गऊ हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। इसलिए सदियों से गऊ को पालक यानि माता के रूप में भी पूजा जाता है।

Previous Postमानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में क्वालिटी कंसैप्ट पर सम्मेलन आयोजित
Next Postधूमधाम से हुई शनिदेव महाराज की मूर्ति स्थापना
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023