महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 01 नवम्बर: एनएच-5जे ब्लॉक स्थित श्री गोपाल मंदिर में शनिदेव महाराज की मूर्ति स्थापना बड़ी धूमधाम के साथ की गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौ० महेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। मूर्ति स्थापना से पहले एनएच-5 की मार्किट में से भक्तों द्वारा जूलुस निकाला गया जिसका धूमधाम से जगह-जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौ० महेंद्र प्रताप ने मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अपनी तरफ से एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा भी की। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एनएच-5 जे व के ब्लॉक द्वारा आयोजित इस शनिदेव महाराज की मूर्ति स्थापना दिवस समारोह के मुख्य आयोजक समाजसेवी आरडब्ल्यू-5जे व के ब्लॉक के सचिव पद्म भड़ाना तथा प्रताप नागर थे। इस अवसर पर आरडब्ल्यू-5जे व के ब्लॉक की प्रधान आशा कथूरिया, सतनाम सिंह मंगल, बंसीलाल कुकरेजा, अनिल बांगा, नवीन सहगल, सुनील आनंद तथा सुनील महाजन विशेष तौर पर मौजूद थे।
