सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर: ओल्ड फरीदाबाद के कांग्रेसी नेता पर गत् रात्रि आधा दर्जन युवको ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर लाठी डंडों से लेस थे और उन्होंने युवा कांग्रेसी नेता की कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवा कांग्रेसी नेता को राजकीय बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया तथा क्षतिग्रस्त कार को ओल्ड फरीदाबाद थाने में खड़ा कर दिया। उधर दूसरे पक्ष के लोगों को भी झगड़े के दौरान थोड़ी बहुत चोटे आई है।
गौरतलब है कि युवा कांग्रेसी नेता अजय शर्मा ने कई महीनों पूर्व ओल्ड फरीदाबाद के बराही पाड़ा टैंट का काम कर रहे विनोद तथा मोनू की नगर निगम में आरटीआई के तहत शिकायत की थी। नगर निगम के अधिकारियों ने आरटीआई लगाने वाले शिकायतकर्ता की जानकारी मांगने पर अपनी कारवाही करते हुए विनोद तथा मोनू द्वारा रास्ते पर किए गए अवैध कब्जे को खाली करवा दिया जिससे विनोद अजय शर्मा से दिल में रंजिश रखने लगा। गत् सांय अजय शर्मा को विनोद के भतीजे रोनू ने रास्ते में रोक कर झगड़ा शुरू कर दिया जिसकी शिकायत ओल्ड फरीदाबाद थाने तथा पुलिस कंट्रोल रूम में की गई। इसी बात रंजिश रखते हुए विनोद ,मोनू ,मनोज, बंटी ,संदीप रोनू इत्यादि ने अजय शर्मा को रात्रि 10 बजे उस समय घेर लिया जब वह अपने मामा के लड़के सचिन के साथ उसे छोडऩे जा रहे थे। हमलावरों ने लाठी डंडों के साथ अजय पर जानलेवा हमला कर दिया तथा उस की कार को भी बुरी तरह तोड़ दिया। हमलावर शराब के नशे में धुत थे। घायल अजय को राजकीय बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous Postहरियाणा सरकार के पांच अधिकारियों को सजा: सरकार को लगा झटका
Next PostHaryana Education Minister presented a demand charter by Government Aided Private School