मैट्रो प्लस से नेहा खन्ना की रिपोर्ट
फरीदाबाद;27 अप्रैल: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन अम्बुलैंस ब्रिगेड ने 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन अम्बुलैंस ब्रिगेड प्रभारी रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया कि इस अभियान के पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म जेब गाइड और सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक आदि सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाते हैं। सड़क पर यात्रा करते समय वे सड़क सुरक्षा के बारे में प्रोत्साहित होते हैं। अर्थात यात्रा करने का योजना पूर्ण अच्छी तरह से आयोजित और पेशेवर तरीका। वे लोग जो गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाते हैं। उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे सड़क सुरक्षा मानकों और यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। उन्होंने बताया कि देश में सडक दुर्घटनाओं में 48 प्रतिशत वो युवा है जिनकी आयु 14-35 वर्ष के मध्य हैं। विकास शील देश में जहां युवाओं की देश को जरूरत है। वही देश का युवा वर्ग तेज गति और लापरवाही के कारण प्रतिदिन हादसों का शिकार हो रहें हैं। भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में करीब 150 लाख लोग मारे जाते है तथा 5 लाख से ज्यादा घायल होते हैं। भारत का विश्व में सड़क हादसों में वर्ष 2006 से पहला स्थान चला आ रहा हैं। भारत में लगभग 413 लोग रोजाना सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं। एक सड़क दुर्घटना की कीमत चालक के परिवार के अलावा देश को भी चुकानी पड़ती है।
सप्ताह के तहत एक जन जागरुकता रैली के माध्यम से आम सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया गया। जागरुकता रैली को प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली का नेतृत्व रविंदर कुमार मनचंदा, रेनू गिरधर, अंजना मनचंदा , कान्ता अग्रवाल , संजय शर्मा ,कमलेश और रविकांत वत्स ने किया। बच्चों ने गाडी चलते समय मोबाइल का उपयोग न करें , सावधानी हटी दुर्धटना घटी डू नोट ड्राइव ड्रंक आदि नारे लगाते हुए रैली सराय की मार्किट व जी० टी० रोड से होते हुए निकली। इस अवसर पर नीलम कौशिक ,रविंदर कुमार मनचंदा और रेनू शर्मा ने 29 वें सडक सुरक्षा सप्ताह में विशेष रूप से सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सीख दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *