स्वेता ने 429 अंक पाकर कक्षा में अव्वल स्थान पाया, लडकियां रहीं लड़कों से आगे
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 मई: सेक्टर-57 समयपुर रोड़ स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल का 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्वेता ने 429 अंक पाकर स्कूल में पहला, योगेश कुमार ने 421 अंक पाकर दूसरा स्थान पाया व राजनीति शास्त्र में 95 फीसदी अंक पाए, वहीं शीतल ने शारीरिक शिक्षा में 93 तथा राजनीति शास्त्र में 91 अंकों के साथ कुल 416 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। विज्ञान संकाय में पूजा चौधरी ने पहला, विशाल रेढू ने दूसरा तथा मोनिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। वाणिज्य संकाय में जयंत ने पहला, साहिल ने दूसरा तथा नेक मोहम्मद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात रहे कि इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पांच विषयों में से एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी को कंपार्टमेंट करार दिया है जबकि एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी को उसी कक्षा में रखा है, वह वार्षिक परीक्षा मार्च में ही दे पाएगा। पहले कि भांति सितंबर माह की परीक्षा में शामिल नहीं होगा।
फौगाट स्कूल कि छात्रा मनीषा ने 406, रेखा ने 404, रेनू ने 393, कुसुम ने 390, कंचन ने 367, अतुल ने 362 अंक पाए।
विद्यार्थियों की कामयाबी पर फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने तमाम विद्यार्थियों के साथ साथ उन्हें पड़ाने वाले अध्यापकवर्ग को शाबाशी दी है। स्कूल का नाम बड़ाने वाले विद्यार्थीगण बधाई के पात्र हैं। आगे चलकर भविष्य में एक दिन वे देश के कर्मठ, सच्चे व सजग होनहार नागरिक साबित होंगे। मेधावी सूची में आने वाले विद्यार्थी वही होते हैं जो गहन चिंतन, मनन व एकाग्र ध्यान के साथ तल्लीनता से पढ़ाई में जुटे रहते हैं।
मेधावी विधार्थियों को स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह ने लडडू खिलाकर शाबाशी दी। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी रणवीर सिंह, गोविन्द सिंह, रेनू माथुर, दीपशिखा, उषा सिंह, पूनम श्रीवास्तव, दीपचंद डागर, महावीर सिंह जादौन, कमलेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *