Just Dial ने अपर्णा इंस्टीट्यूट एंड पॉलिटेक्निक को दी 5 में से 4.5 की रेटिंग
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 मई: अपर्णा इंस्टीट्यूट एंड पॉलिटेक्निक एसजीएम नगर ने अपने इंस्टीट्यूट के सात साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट में एक समारोह का आयोजन कर केक काटा गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय न०-2 की हैड ऑफ हिन्दी डिपार्टमेंट तथा उच्चतर विभाग में कार्यरत डॉ०अंजु लता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। इंस्टीट्यूट की डॉयरेक्टर मंजू अपर्णा शर्मा ने मुख्य अतिथि डा० अंजु लता सिंह को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित भी किया।
इंस्टीट्यूट की डॉयरेक्टर मंजू अपर्णा शर्मा ने इस सफलता के लिए अपने सभी सहयोगी छात्राओं का हद्वय से धन्यवाद अदा किया। मंजू ने बताया कि उनका अपर्णा इंस्टीट्यूट एंड पॉलिटेक्निक इस समय Just Dial पर 5 में से 4.5 की रेटिंग पर लोगों द्वारा पसंद किया गया है। इसके लिए उन्होंने सबका धन्यवाद अदा किया। मंजू अपर्णा शर्मा ने बताया कि इस बार उन्होंने अपने वाषिकोत्सव में बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लास का आयोजन किया। इसमें ना केवल इंस्टीट्यूट की छात्राएं ही नहीं बल्कि एसजीएम नगर के अग्रवाल स्कूल तथा सैक्टर-46 स्थित Modern Convent School की छात्राओं ने भी भाग लिया।
समारोह में आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लास देने के लिए आई हुई शिक्षिका मीता नागपाल ने बच्चों को ग्लास पेंटिंग, फ्रेबिक पेंटिंग, केनवास पेंटिंग, शिल्पकार वॉल पेंटिंग, बेस्ट ऑफ बेस्ट तथा टाई एंड टाई के बारे में बताया। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इन पेंटिंग्स को बनाया।
इस कार्यक्रम मेंं बच्चों के अलावा मार्डन कान्वेंट की मेडम अरूणा, मेडम पुष्पा, मेडम मिली, सचिन, मेडम रेखा, केंद्रीय विद्यालय न०-2 से अंग्रेजी शिक्षिका ऑफ सीनियर विंग, परीक्षा कॉडिर्नेटर मिसेज निशा तथा मोटिवेटर ए.डी. भट्ट आदि अतिथिगण भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
अपर्णा इंस्टीट्यूट में कार्यरत आर्ट एंड क्राफ्ट की हैड मिसेज कुसुम की रेख-देख में इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों को डायरेक्टर मंजु अपर्णा शर्मा ने वहां पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *