Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 16 मार्च: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें और निर्धारित मानदंडों को भी पूरा करें। केंद्रीय राज्यमंत्री लघु सचिवालय में स्मार्ट सिटी के शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कुछ कार्य 90 प्रतिशत तक पूरे हो चुके हैं। ऐसे में उनका बचा हुआ कार्य भी पूरा करें। उन्होंने बडख़ल झील के विकास कार्यों को लेकर कहा कि इस कार्य का वह सोमवार के बाद खुद भी निरीक्षण करेंगे। इस कार्य की गति को बढ़ाया जाए ताकि बरसात से पहले यहां पानी भरा जा सके। इसके साथ ही स्मार्ट रोड़ पर बचे हुए कार्यों के साथ-साथ हरित पट्टी विकसित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलिंग के बीच में पेड़ लगाए जाएं और उन्हें ट्री-गार्ड से सुरक्षित किया जाए। इसके साथ ही सैक्टर-21बी के पार्क को लेकर उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार दिक्कत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने इसके अलावा भी अन्य सभी कार्यों की समीक्षा की और आ रही दिक्कत पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। मीटिंग में उपायुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ विक्रम सिंह सहित स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारी मौजूद थे।

बडख़ल झील में बरसात शुरू होने से पहले भर दिया जाएगा पानी? देखें!
Previous Post10 वर्षं से पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना क्यों अनिवार्य? देखें!
Next Postफरीदाबाद शहर में पार्किग की समस्या कैसे होगी दूर? देखें!