मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 अप्रैल: भले ही अभी देश में पब्लिक वाईफाई अभी के लिए दूर की कौड़ी ह, लेकिन जल्द ही किराना स्टोर से वाईफाई डेटा खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं कोई ठेला वाला अगर आपको सस्ते में वाईफाई डेटा बेचे तो भी हैरानी नहीं होगी।
सी-डीओटी के एग्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर विपिन त्यागी ने बताया कि इसकी शुरुआत मेरठ से की जाएगी और इसके तहत किसी भी ठेले पर इक्विपमेंट लगा कर आस पास वाईफाई सर्विस दी जा सकती है।
उन्होंने कहा है कि ठेले के अलावा इस डिवाइस को छोटे दुकानदार और किराना स्टोर में भी रखा जाएगा। वाईफाई यूज करनके लिए ठेले या फिर किराना स्टोर के पास जाना होगा और किसी भी वाईफाई इनेबल डिवाइस में यूजर इंटरनेट यूज कर सकता है। इसके लिए उन्हें वाउचर खरीदना होगा जिसकी कीमत 10 रुपये या इससे कम से शुरू होगी।
सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स सी-डीओटी ने मास मार्केट पब्लिक डेटा ऑफिस टेक सॉल्यूशन डेवेलप किया है जिसके तहत 50,000 रुपये के अंदर सस्ते वाईफाई सॉल्यूशन प्रोवाइड करने का प्लान है। ये सॉल्यूशन दुकानदारों के लिए होंगे जो वाईफाई बेचेंगे।
पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) डिवाइस डिजाइन की गई है जो कोई भी किराना शॉप इस डिवाइस के जरिए 10 रुपये में भी वाईफाई डेटा वाउचर दे सकते हैं।
यह सर्विस लाइसेंस फ्री इंडस्ट्रियल साइंटिफिक एंड मेडिकल बैंड के तहत मुहैया कराई जाएगी। सरकारी टेलीकॉम रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर सी-डीओटी पब्लिक डेटा ऑफिस सॉल्यूशन की शुरुआत करेगी।
इस टेक सॉल्यूशन पैक में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल होंगे जिसके जरिए ई- केवाईसी के साथ वाईफाई ऐक्सेस प्वॉइंट लगाए जाएंगे। इसके अलावा वाउचर मैनेजमेंट सिस्टम के लिए और ऑथेन्टिकेशन के लिए ओटीपी जैसे मैकेनिज्म इस टेक सॉल्यूशन पैक में सम्मिलित रहेंगे।
सी-डीओटी जल्द की पीडीओ टेक्नॉलॉजी 20 पार्टनर्स को देगा जिसमें एचएफसीएल और बीएचईएल जैसी कंपनियां शामिल हैं। सी-डीओटी के मुताबिक सेमी अर्बन या रूरल एरिया में छोटे दुकानदार भी 2.24GHz और 5.8GHz फ्री टू यूज फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल करके डेटा प्रोवाइड करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें रेग्यूलेशन और रेस्ट्रिक्शन के प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *