मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 28 सितंबर (मोहित गुप्ता): मैगपाई होटल में चल रहे तीन दिवसीय फूड फैस्टिवल का दूसरा दिन था। फैस्टिवल में विद्यार्थियों समेत सभी वर्गों के आगन्तुकों ने लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटन विभाग के कर्मचारियों तथा नगाड़ा पार्टी द्वारा आगन्तुकों का नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि 27 से 29 सितंबर तक पर्यटन विभाग की ओर से फूड फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। खाने में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
हरियाणा राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक समीरपाल सरो ने बताया कि राज्य पर्यटन निगम के रेस्तराओं व पर्यटन निगम तथा होटलों में बेहतरीन खान-पान की सुविधा दी जाती है। खान-पान विविधताओं और गुणवत्ता से भरा होता है। इस विविधता को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्वेश्य से खान-पान पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है।
श्री सरो का कहना है कि राज्य पर्यटन निगम के रेस्तरां कंपलैक्स में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाती हैं। इनका लाभ पर्यटकों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भोजन के साथ-साथ कमरों के किराए में भी 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। एक ही स्थान पर पंजाबी, मुगलई, अवधि, राजस्थानी व हरियाणवीं खाने का स्वाद पर्यटकों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आने वाले बच्चों को टॉफी व चॉकलेट फ्री में दी जा रही हैं। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। बंचारी की नगाड़ा पार्टी, स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम, सूचना एवं जनसम्पर्क की भजनपार्टियों द्वारा कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के लिए झूले, टैटू, निशानेबाजी आदि मनोरंजन के साधान भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
मैगपाई के प्रबंधक यूएस भारद्वाज ने बताया कि इंटरनेशनल फूड फैस्टिवल को पूर्णत:सफल बनाने के बारे में उनकी ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फूड फैस्टिवल में खान-पान विविधताओं का लुत्फ मैगपाई में उठाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस फैस्टिवल में मात्र 275 रूपए देकर हर प्रकार के खाने का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फैस्टिवल में लोगों को विभिन्न राज्यों के परम्परागत व्यंजनों का स्वाद मिलेगा और लघु भारत की अनूठी झलक देखने को मिलेगी।

DSC01129

DSC01124

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *