मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर (मोहित गुप्ता): हरियाणा के उद्योग मंत्री एवं संबंधित क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने वाईएमसीए से सैक्टर-6-7 की डिवाईडिंग और सैक्टर-10 मिलन होटल से बाईपास तक की सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। फरीदाबाद नगर-निगम द्वारा तारकोल से बनाई जाने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग 85 लाख रूपए की लागत आएगी और इसका निर्माण आगामी एक माह के भीतर ही पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, टिपरचंद शर्मा, सीही भाजपा मंडल अध्यक्ष बीएन पांडेय, आरएस मावी, विष्णु गुप्ता, वजीर सिंह डागर और जिला बार एसोसिएशन के उप-प्रधान एवं सैक्टर-7 डी की आरडब्ल्यूए के प्रधान एडवोकेट प्रकाशवीर नागर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन सभी के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों विपुल गोयल का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह सड़क पिछले काफी समय से जर्जर हालत में थी और लोगों द्वारा इसके निर्माण बारे रखी गई मांग को मंजूर करते हुए इसे तारकोल विधि से बनाने का निर्णय लिया गया है। विपुल गोयल ने कहा कि सड़क, सीवरेज, पार्क, जैसी अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सरकार की ओर से प्राथमिकता के रूप में देने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास की भावना से पूरे देश का अनुपम विकास करने में जुटी हुई है तो वहीं हरियाणा सरकार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ेके कुशल नेतृत्व में हरियाणा में बिना किसी भेद-भाव और जातिवाद के ही एक समान रूप से चहुमुखी विकास करने में जुटी हुई है।
विपुल गोयल ने कहा कि वे अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी समस्याओं से भली-भांति परिचित है। फिर भी यदि लोगों के जहन में कोई अन्य नया विकासकारी विचार आए तो उन्हे तुरंत अवगत कराएं ताकि नए विकास कार्य भी पूरे करवाए जा सकें। वही मौके पर उपस्थित लोगों ने विपुल गोयल द्वारा फरीदाबाद क्षेत्र में कराए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया ।
नगर-निगम के संबंधित अधिकारी ने बताया कि तारकोल विधि से बनने वाली इस सड़क की लंबाई 1600 मीटर और चौड़ाई 9.75 मीटर है ।
इस अवसर पर सुनील आनंद, राजेश गुप्ता, अनिल गोयल, सीमा भारद्वाज, यश्पाल भल्ला, बच्चन सिंह तरियाल, जेपी गुप्ता, ललित गुप्ता, दिनेश, बंसवाल, बिजेंद्र नेहरा, सत्या, रघुवीर, चौधरी चांद सिंह, सुरेंद्र शर्मा, बनवारी लाल गुप्ता, रोहताश शमा, पवन चांदना, तिलक राज शर्मा, सेवा राम, महेश गुप्ता, महेश कुमार, आरसी कटोच व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे ।

IMG_6996

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *