जरुरतमंदों की मदद के लिए आएं आगे: दीपक यादव

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट। 

फरीदाबाद, 16 जनवरी: मकर संक्राति के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से कडक़ड़ाती ठंड को देखते हुए अपनी IMT स्थित साइट पर जरूरतमंद को कंबल वितरित किए गए। इस क्रम में विद्यासागर इंटरनेशन स्कूल संस्था की तरफ से निदेशक दीपक यादव के साथ उसके परिजन भी मौजूद रहे और इस पुण्य के कार्य में भागेदारी निभाई। इससे पूर्व इस संस्था की तरफ से रोड़ और खुले आसमान के नीचे रहने वाले लोगों को रात्रि के समय में कंबल व अन्य सामग्री देकर मदद की जाती थी।

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि संस्था की तरफ से पिछले कई वर्षो से खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने वालों की संस्था की तरफ से मदद की जाती रही है, लेकिन इस वर्ष संस्था की तरफ से IMT स्थित साइट पर उसके आसपास के लोगों की जरुरतों को समझते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। दीपक यादव ने बताया कि क्योंकि IMT में ऐसे बहुत से परिवार थे जिनको वास्तव में मदद की जरूरत थी। इसी कारण यहां कंबल वितरण किए गए। यह नेक कार्य दिन में करीब 12 बजे से शुरू हुआ और तब तक जारी रहा जब तक लोग आते रहे।

दीपक यादव ने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि मकर संक्राति पर दान देने का विशेष महत्व रहता है, सभी को अपनी सामर्थतानुसार दान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि आपसी एक छोटी सी मदद किसी का भी जीवन बदल सकती है। इसी कारण विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करता रहता है। 

इस अवसर पर धौज क्रेशर जोन से मुकेश यादव, भारत विकास परिषद से योगेश बंसल, रोटरी क्लब फरीदाबाद इंड्रस्ट्रीज टाउन से सौरभ मित्तल, राजेश शर्मा, सुंदर यादव, राजीव, अजय, कुशल, अयान के अलावा काफी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *