स्वतंत्रता की लड़ाई में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई का महत्वपूर्ण योगदान था: धर्मपाल यादव
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 31 अक्टूबर: लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर तिगांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। साथ ही ड्राइंग, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं अपनी कृतियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था। उन्हीं की याद में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। आजादी के बाद उनकी पहली प्राथमिकता देसी रियासतों को भारत में शामिल करना था। भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। वर्तमान के संघीय और मजबूत राष्ट्र भारत की नींव सरदार पटेल ने रखी थी, इसलिए उनकी याद में उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाना एक सार्थक पहल है।
इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, शम्मी यादव, योगेश चौहान, अन्य गणमान्य अध्यापक एवं स्कूल स्टॉफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *