मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जनवरी: वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए नई बस सेवा की शुरूआत की गई है। विश्वविद्यालय की बस सेवा का शुभारंभ कुलपति प्रो० दिनेश कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय कर्मियों तथा विद्यार्थियों के साथ बस से आसपास के क्षेत्र का भ्रमण भी किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय की परिवहन व्यवस्था की दक्षता बड़ाने के लिए प्रतिबद्व हैं तथा प्रशासन द्वारा विद्यार्थी केन्द्रित परियोजनाओं को लागू करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० नरेश चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा खरीदी गई बस की क्षमता 50 सीट की है तथा इसे नो प्रोफिट-नो लॉस के आधार पर चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय की योजना बस को शहर व आसपास के चयनित रूट पर चलाने की है। इससे उन विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचेगा जिन्हें विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं व आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए दूर जाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *