मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 फरवरी
: व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन हरियाणा व्यापार मंडल ने टीकाकरण को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर यदि हरियाणा में भी व्यापारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को सोमवार तक समाप्त नहीं किया गया तो व्यापारी वर्ग सड़कों पर होगा। इस आशय का फैसला हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में आज हुई मीटिंग में लिया गया। एनआईटी नम्बर-1 के अध्यक्ष विनोद आहूजा के कार्यालय पर हुई इस मीटिंग में हरियाणा व्यापार मंडल के बल्लभगढ़ मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टर, सैक्टर-7-10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा, एक नंबर मार्किट के विनोद आहूजा, 5 नंबर मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह अरोड़ा, तिकोना पार्क मार्किट प्रधान देवेंद्र रतरा, 2 नंबर मार्किट से हरिकिशन वर्मा, बल्लभगढ़ से नवल आर्या, ओल्ड मार्किट से रवि डूडेजा, एसजीएम नगर से मुरारी लाल गर्ग, हरीश बत्रा, सराय मार्किट के प्रधान सुनील गोयल, बल्लभगढ़ से हुकमचंद मेवाती, पांच नंबर से भरत बजाज प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
इस मीटिंग में कोरोना महामारी के बाद सामान्य होते हालातों में अब जिले के व्यापारी वर्ग ने भी अपने लिए सरकार से राहत की गुहार लगाई। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि अब कोरोना का प्रकोप लगातार कम हो रहा है जिसका मुख्य कारण देश की मोदी सरकार द्वारा चलाया गया व्यापक टीकाकरण अभियान है। इसके लिए हरियाणा व्यापार मंडल ने केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश के मनोहर लाल सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही सरकार से गुहार भी लगाई कि जब कोरोना का प्रकोप था तो व्यापारी वर्ग कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के साथ खड़ा रहा। अब, क्योंकि कोरोना प्रकोप समाप्ति की तरफ है तथा दिल्ली सरकार ने भी सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए हैं तो हरियाणा सरकार को भी चाहिए कि हरियाणा में भी व्यापारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों को अब समाप्त करने की घोषणा करनी चाहिए। इस बैठक में यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि यदि सरकार ने सोमवार को इस आशय की घोषणा नहीं की तो यह व्यापारी वर्ग की मजबूरी होगी कि उनको अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ेगा।
मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा ने कहा कि कोरोना एक महामारी है, इससे किसी को इंकार नहीं है। जब-जब जरूरत पड़ी है तब-तब व्यापारी पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ा रहा है। लेकिन अब हालात समान्य हो रहे हैं तथा ऐसे में सरकार को यह समझना चाहिए कि व्यापारी वर्ग के पीछे केवल व्यापारी का परिवार नहीं है, बल्कि उन लोगों का परिवार भी है जो कि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से दुकानों से जुड़े हैं। वह पिछले दो साल से खासी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। मजबूरी की बात अलग है, लेकिन अब जब सब कुछ सामान्य हो रहा है तो सरकार को चाहिए कि बाजारों को बिना पाबंदियों में बाधे नियमित रुप से खुलने देने की इजाजत दे। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी इस बात पर एकमत थे कि दिल्ली मे सब कुछ खुलने के बाद यदि हरियाणा में व्यापारियों पर पाबंदी रहती है तो इससे हरियाणा के व्यापारियों पर दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे।
हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम जुनेजा ने बताया कि इस बैठक में व्यापारियों ने कई प्रस्ताव पास किए हैं। इनमें एक तो केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया है जिनके टीकाकरण अभियान की सफलता का ही परिणाम है कि देश में तीसरी लहर अपना जोर नहीं दिखा पाई। सभी व्यापारियों ने समय-समय पर व्यापारियों के सहयोग के लिए केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सभी विधायकों व जिला उपायुक्त का आभार भी व्यक्त किया है।
ेबैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सरकार ने यदि सोमवार तक बाजारों पर लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाए तो मजबूरी में अपने हितों की लड़ाई के लिए व्यापारी सड़कों पर उतरेगें, इसके लिए रणनीति बाद में बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *