मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 24 दिसम्बर (जस्प्रीत कौर): मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) के स्टूडेंट्स के द्वारा बनाई गई सोलर से चलने वाली कार ने इंडियन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अवॉर्ड 2016 में पहले रनरअप का खिताब हासिल किया है। यूनिवर्सिटी के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभाग के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स गर्वित डुडेजा, चिराग मल्होत्रा, रईस राजा ने मिलकर यह कार तैयार कर संस्थान को गौरांवित किया है। दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड सैरीमनी में स्टूडेंट्स को इस खिताब से नवाजा गया।
स्टूडेंट्स के द्वारा बनाई गई सोलर कार को सेफ्टी के मानदंडों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसको नई खोजों के साथ तैयार किया गया है। इसमें अल्ट्रा कैपीसीटर, थ्रीडी सोलर पैनल चार्जिंग, इलैक्ट्रोनिक गैजेट जैसे जीपीएस नैविगेशन सिस्टम, ओवरलोडिंग पर चेतावनी देने वाला सिस्टम, सिक्योरिटी सिस्टम, प्री कोलिजन इंडिकेशन, एक वाहन से दूसरे वाहन से ब्लूटुथ के माध्यम से जुडऩे वाला सिस्टम, ओटोमैटिक रूफवाटर क्लैक्टर आदि कुछ ऐसे सिस्टम है जो इसको अलग बनाते हैं। इसके अलावा कार की बैटरी सोलर पैनल से चार्ज होती है। यह हल्के भार में बेहतर कंट्रोल के साथ तैयार की गई है।
स्टूडेंट्स की सराहना करते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआईयू) के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने कहा कि स्टूडेंट्स को मानव रचना में केवल पढ़ाई में जुटे रहने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता बल्कि स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ नई सोच के साथ नई खोजों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। स्टूडेंट्स ने अपनी नई व अलग सोच के साथ ही एक दम अलग सोलर कार तैयार की है। स्टूडेंट्स की कार सराहनीय है और मैं उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।Manav Rachna Pic 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *