ऋचा गुप्ता
पलवल, 05 अप्रैल: एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट की कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग विंग द्वारा भविष्य में कम्प्यूटर के क्षेत्र में उसके पहलुओं को ध्यान में रखते हुए संस्थान परिसर में दो-दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन के चेयरमैन विनय गुप्ता, डायरेक्टर डॉ० आरएस चौधरी, एआईई की प्रिंसीपल तथा डॉ० लक्ष्मी शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार के पहले दिन की शुरूआत की। आर्गनाईजेशन सेक्रेटरी डॉ० दीप्ती शर्मा ने अपने सम्बोधन से अतिथिगणों का स्वागत किया। कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग क्षेत्र के एक्सपर्ट तथा डा० दीप्ती महरोत्रा ने सेमिनार में छात्रों को साफ्टवेयर की विश्वसनीयता और डाटा माईनिंग के बारे में बताया। सेमिनार में दिल्ली एनसीआर के विभिन्न संस्थानों से आए पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र के बारे में अपनी प्रस्तुति दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *