नवीन गुप्ता
चण्डीगढ़, 5 अप्रैल: कुण्डली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के पलवल-मानेसर खण्ड के उद्घाटन के अवसर पर हरियाणा को अनेक नई सडक़ परियोजनाओं की सौगात मिली। भारत सरकार में सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने पलवल शहर में ऐलिवेटेड रोड, सिरसा जिले के डबवाली में बाइपास, केएमपी एक्सप्रेस-वे के मानेसर-कुण्डली खण्ड का निर्माण कंकरीट से करने, पलवल जिले के हसनपुर में यमुना नदी के ऊपर से पुल बनाकर उत्तर प्रदेश से जोडऩे के लिए नया राष्ट्रीय राजमार्ग, दिल्ली बार्डर से सोहना रोड़ तक पॉड सेवा का निर्माण इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने आज मुख्य अतिथि के तौर पर केएमपी एक्सप्रेस-वे के पलवल-मानेसर खण्ड का उद्घाटन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय की ओर से भविष्य में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के वित्त एवं वाणिज्य मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित थे।
श्री गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री व अन्य प्रतिनिधियों के माध्यम से रखी गई अधिकांश मांगों को पूरा कराने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाओं को विस्तार देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक नए कार्यों की शुरुआत हुई है। इस साल 26 मई को भाजपा सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर दो लाख करोड़ रुपए की 26 नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सडक़ के साथ जल व पॉड सेवा जैसे पर्यावरण मैत्री व सस्ते साधनों को विकसित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के पल्ला गांव से वजीराबाद तक यमुना में तीन मीटर का जल स्तर बनाकर जल परिवहन शुरू किया जाएगा जोकि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। चीन, जापान, कोरिया और यूरोप के देशों में यात्री व माल परिवहन के लिए 40 प्रतिशत तक जल परिवहन का इस्तेमाल होता है, जोकि सडक़ व रेल परिवहन की तुलना में काफी सस्ता होता है। भारत में भी जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसी तरह दिल्ली के धौला कुआं से गुडगांव के मानेेसर तक पॉड टैक्सी शुरू करने की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। यह व्यवस्था मेट्रो व अन्य परिवहन के साधनों की तुलना में काफी सस्ती है। वहीं दिल्ली के द्वारका को गुडग़ांव से जोडऩे वाले राजमार्ग का निर्माण भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि देश के संरचनात्मक विकास को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। यह सरकार गांव-गरीब-किसान-मजदूर के कल्याण को समर्पित है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए गत दिनों एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य की प्राप्ति में वे सफल भी हुए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में आज के दिन को स्वर्णिम व ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 97 वर्ष पहले पलवल में महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया था। शीघ्र ही नवरात्रों के साथ नया विक्रमी संवत भी शुरू होने जा रहा है। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पलवल-मानेसर खण्ड का हिस्सा शुरू होने पर इलाके की प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष तक पलवल से कुण्डली तक भी सडक़ का निर्माण पूरा हो जाए। इस सडक़ के आरंभ होने से दिल्ली पर ट्रैफिक का दबाव व प्रदूषण का स्तर कम होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए चिंता का विषय था। केएमपी व अन्य बड़ी परियोजनाओं के निर्माण में देरी बड़ी समस्या था लेकिन भारत सरकार के साथ मिलकर हमने अधिकांश बाधाओं को पार करते हुए इन सडक़ों के निर्माण को पुन: आरंभ कराया। हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने से पहले केवल चार राष्ट्रीय राजमार्ग थे लेकिन अपने अल्प कार्यकाल के दौरान ही भाजपा की सरकारों ने प्रदेश को 9 नए राष्ट्रीय राजमार्ग दिए।
श्री मनोहर लाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ प्रदेश की आंतरिक परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए 36000 करोड़ रुपए की राशि सडक़ों के सुदृढीकरण व निर्माण पर खर्च करने की प्रक्रिया जारी है। पलवल से भाजपा का एक भी विधायक न होने के बावजूद उनके दिल में इस इलाके के लिए विशेष स्थान है। हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत पलवल विधानसभा क्षेत्र में 110 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च हुए है।   मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पलवल के विकास के लिए करोड़ों रुपए की घोषणाएं की। पलवल के नेताओं की ओर से रखी गई अधिकांश मांगों को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने पलवल शहर के लिए 2021 के प्लान में नया बाइपास, आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए 5.5 करोड़ रुपए, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के माध्यम से 23 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी परपज हॉल तैयार कराने, गंदे पानी की निकासी के लिए 4.25 करोड़ रुपए, कूड़ा निस्तारण के लिए स्थानीय निकाय विभाग से योजना तैयार कराने, गुरवाड़ी में यमुना पर पंटून पुल के लिए दो करोड़ रुपए, पूर्वांचल के लोगों की मांग पर छठ पर्व मनाने के लिए जमीन मिलने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से तालाब विकसित कराने, जवाहर लाल नगर में मदन लाल ढींगरा भवन के पुनर्विकास के लिए दो करोड़ रुपए, बुड़ोली को ब्लाक बनाने के लिए मंत्रीमण्डल की विशेष कमेटी के समक्ष मांग का अध्ययन कराना, पलवल से रसूलपुर तक 2.5 करोड़ रुपए की लागत से सडक़, 19 सडक़ों के लिए 12 करोड़ रुपए, बाघपुर के पास सडक़ को चौड़ा करने के लिए 10.5 करोड़, लाइब्रेरी व सीनियर सिटीजन क्लब के लिए 3 करोड़ रुपए, जिले की अन्य 12 सडक़ों के लिए 12 करोड़ रुपए, शहर की कॉलोनियों से हाई वोल्टेज तार हटवाने, खादर क्षेत्र के लिए नया 66 केवी सब स्टेशन, एमसी क्षेत्र में पार्किंग स्थल, गांवों की फिरनी के लिए 4.25 करोड़ रुपए के साथ-साथ पलवल शहर में सफाई के लिए 100 कर्मियों की अस्थाई तौर पर नियुक्ति के लिए उपायुक्त को आदेश दिए। इसके अलावा, मांग पत्र से अलग भी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए दस-दस करोड़ रुपए की घोषणा की।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही से इस योजना के निर्माण में देरी हुई और देरी से योजना की लागत में भी बढ़ोतरी हुई। यूपीए सरकार के दौरान देश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की प्रगति प्रतिदिन दो किलोमीटर तक आ गई थी लेकिन भाजपा की सरकार बनने के उपरांत यह प्रगति प्रतिदिन 20 किलोमीटर तक पहुंची है। हरियाणा और केंद्र की गतिशील सरकारों से देश प्रगति की ओर बढ़ा है। उन्होंने केएमपी परियोजना के पहले हिस्से के निर्माण को तय सीमा में पूरा कराने पर केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। किसानों की भलाई के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के लिए अधिगृहीत जमीन का मुआवजा बढ़ाकर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की अनेक मांगों को भी केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
हरियाणा के वित्त एवं वाणिज्य मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने संबोधन में सडक़ परिवहन से जुड़ी परियोजनाओं का तेजी से कार्य करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा की संज्ञा दी और कहा कि उन्हें इतिहास में नल और नील के नाम से याद किया जाएगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू हुई ग्रामीण सडक़ योजना व स्वर्ण चतुर्भुज योजना के सूत्रधार भी केंद्रीय मंत्री रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस सडक़ को 11 महीने में पूरा करने का संकल्प लिया था और आज इस सडक़ का उद्घाटन हुआ। इस सडक़ के निर्माण से जुड़े अधिकारियों, इंजीनियरों व अंतिम मजदूर को सलाम करते हुए कहा कि देश में अब अच्छे दिन आ गए है।
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा और केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत अनेक नए राष्ट्रीय राजमार्ग व सडक़ों के निर्माण में तेजी आई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हमने हरियाणा के विकास के लिए जो मांगा उन्होंने वह दिया। कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से इस इलाके में तेजी से प्रगति होगी।
इस अवसर पर हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक टेक चंद शर्मा, विधायक मूल चंद शर्मा, विधायक विपुल गोयल, विधायक बिमला चौधरी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला, मीडिया सलाहकार अमित आर्य, ओएसडी मीडिया राजकुमार भारद्वाज, जिला परिषद अध्यक्ष चमेली देवी सोलंकी, भाजपा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सोरोत, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक रामरतन, सुरेश भट्, राधे श्याम कालड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह डागर, मुकेश सिंगला, गंगा लाल गोयल, चंद्रभान गुप्ता, प्रेम चंद शर्मा अध्यक्ष पंचायत समिति पलवल, अविनाश शर्मा, पवन अग्रवाल के अलावा हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल, गुडग़ांव मण्डल के आयुक्त डी. सुरेश, उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *