मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 मई (नवीन गुप्ता): एनआईटी स्थित ब्रह्माकुमारीज केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप आज संपन्न हुआ। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, साथ ही पुरस्कार वितरण भी किया गया। प्रथम पुरस्कार रीत, द्वितीय पुरस्कार राची व तृतीय पुरस्कार पुलकित को दिया गया।
इस अवसर पर केन्द्र की संचालिका बीके उषा ने कहा कि समर कैंप में बच्चों का मनोरंजन करके व उन्हें गुणी बाते सीखाकर पूरे एक साल की थकान को दूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि बचपन से ही अभिभावक बच्चों में अच्छे गुणों का बीज रोपेंगे तो अवश्य ही उन्हें बाद में एक अच्छा इन्सान मिलेगा। जो इस समाज को अच्छाई के रास्ते पर लेकर जाएगा। इसलिए हर साल ब्रहमाकुमारीज केंद्र पर समर कैंप का आयोजन किया जाता है। ताकि उन बच्चों को सामाजिक व अध्यात्मिक बातें सिखाकर उनमें अच्छे विचारों को पैदा कर सके।
इस कार्यक्रम में बीके पूनम, बीके ज्योति, बीके प्रिया अन्य बच्चें व अभिभावक मौजूद थे।
IMG-20160527-WA0008

camp 1

13239267_248852895483202_7651990828884695843_nIMG-20160527-WA0004

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *