मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 27 मई (नवीन गुप्ता): सैक्टर-46 स्थित आयशर स्कूल में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम रही दीक्षा पांडे एवं स्कूल टॉपर आयुषी कालरा, आर्ट विभाग से चारू मित्रा एवं नंदिनी रावत, विज्ञान संकाय से वैभव गोयल की पत्रकारों से बातचीत के लिए एक प्रेंस कांफै्रस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला स्तर पर प्रथम रहने वाली दिशा पांडे ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपनी मेहनत का फल मिला। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि शारीरिक व्यायाम और खेलकूद हमारे दिमाग को तरोताजा रखते हैं और कार्य-क्षमता भी बढ़ाते हैं।
चारू मित्रा का अपनी सफलता पर कहना है कि लगन और आत्मविश्वास द्वारा ही मैं अभिभावकों एवं अध्यापकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई हूं।
आयुषी कालरा, नन्दिनी रावत और दीक्षा पांडे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं विद्यालय को दिया है। अपने अध्यापकों को श्रेय देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यहां सभी अध्यापक बच्चों के साथ परिवार के सदस्यों की तरह रहते है, जिससे बच्चे नि:संकोच और निडर होकर अपने सभी डायूट पूछते है। सभी अध्यापकों ने परीक्षा के दिनों में हमारी विशेष रूप से सहायता की है। विद्यालय की ओर से आयोजित स्टडी कैंप का विशेष लाभ हुआ है।

 

DSC_4282

DSC_4264

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *