मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 4 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): रामलीला कमेटी सैक्टर-7 में आयोजित रामलीला में सीता द्वारा माता अहल्या से वरदान मांगा गया कि मुझे ऐसा वर देना जो वीर हो और सदैव सच्चाई पर चलने वाला हो जिस पर माता अहिल्या ने उसे वरदान दिया जिस पर सीता काफी खुश हुई। इस दृश्य में सीता एवं माता अहिल्या ने जो कला का प्रदर्शन किया उसे देखकर सभी दर्शक काफी मंत्रमुग्ध से दिखे। माता सीता बने कलाकार ने अपनी कला के साथ पूरी ईमानदारी बरती और अपनी कला से सभी को प्रसन्न किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अरूण बजाज उपस्थित थे।
श्री बजाज ने कहा कि रामायण हमारी संस्कृति एवं परम्परा को जीवित रखे हुए है। उन्होंने कहा कि श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन ने जो आज्ञाकारी बेटे बनकर एक मिसाल कायम की थी वैसी ही मिसाल हमने भी कायम करनी है और अपने माता पिता के आदेशों का पालन करते हुए सदैव श्रीराम के पदचिन्हों पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को श्रीराम के बताये हुए दिशा निर्देशों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए ताकि हमारे पूर्वजों को भी इस बात पर काफी गर्व हो कि हमारी पीढी हमारे कहे अनुसार चल रही है।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी सैक्टर 7 के समस्त पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अरूण बजाज सहित आये हुए गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस रामलीला में कलाकारो ने अपनी कला के साथ पूरी ईमानदारी बरती है। क्योकि सभी कलाकार कला में पूरी तरह से रमे हुए है और अपनी कला का किस तरह से प्रदर्शन करना है इसकें बारे में बख्ूाबी जानते है। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 5 अक्तूबर को विशाल रामबारात प्रतिमा गर्ग के सहयोग से आयोजन सेक्टर-10 में किया जायेगा।Sec 7 Ramleela 1 Sec 7 Ramleela

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *