मैट्रो प्लस
फरीदाबाद,10 मई (महेश गुप्ता): हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य मेेंं स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने के लिए वर्ष 2016-17 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए 3.916 करोड़ 94 लाख रुपये का बजट का प्रावधान किया है। जोकि वर्ष 2015-16 के बजट खर्च से 37.1 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी फरीदाबाद के सैक्टर-88 में अमृता इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करने के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। करीब 100 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल की क्षमता 2000 बेड़ की रहेगी जोकि उत्तर भारत में सबसे अधिक है।
सैक्टर-87, 88 की सड़क व चौक का नामकरण माता अमृतानंदामाई के नाम पर:-
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हरियाणा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में महत्वपूर्ण होगा। इस दिन से माता अमृतानंदामाई मठ द्वारा शुभ कार्य की शुरुआत हुई है। जिससे आम व जरुरतमंद व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने फरीदाबाद में सैक्टर-87, 88 सैक्टर के चौक व दोनों सैक्टरों से मध्य से गुजरने वाली सड़क का नामकरण भी माता अमृतानंदामाई के नाम पर करने की घोषणा की।
बाढ़सा में बनेगा कार्डियो वेस्कुलर संस्थान खोलने की योजना:-
मुख्यमंत्री ने बताया कि बाढ़सा, जिला झज्जर में नेशनल कार्डियो वेस्कुलर इंस्टीच्यूट स्थापित करने की भी हमारी योजना है। बाढ़सा में इससे पहले राष्ट्रीय कैंसर संस्थान स्थापित किया जा रहा है। अमेरिका की एन.सी.आई. की तर्ज पर निर्मित होने वाले 710 बिस्तरों का यह संस्थान 3 वर्ष में तैयार हो जाएगा।
हर जिले में खोलेंगे मेडिकल कॉलेज:-
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्घ है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए निजी क्षेत्र, गैर-सरकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग लेकर आगे बढऩा है। प्रदेश को चिकित्सा शिक्षा का हब बनाने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य बनाया है। इस उद्वेश्य की पूर्ति के लिए पंचकूला, भिवानी व जींद में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदी बनाने के लिए पौधे भी वितरित किए। इस अïवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत माता अमृतानंदामाई मठ के उपाध्यक्ष स्वामी अमृतस्वरूपानंद पुरी ने किया।
आशा वर्करों का मानदेय किया दोगुना:-
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की ऐतिहासिक धरा से 22 जनवरी, 2015 को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। लिंगानुपात में सुधार के मामले में हरियाणा ने 900 का आंकड़ा पार करते हुए अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। लिंगानुपात में अभूतपूर्व सफलता की कड़ी मानी जाने वाली आशा वर्करों का मानदेय पांच सौ रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए किया गया है।
हरियाणा के साथ दिल्ली-यूपी को भी मिलेगा लाभ:-
इस अïवसर पर भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस अस्पताल के लिए सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता से पूर्ण की है। इस अस्पताल के बनने से न केवल फरीदाबाद बल्कि साथ लगते पलवल व मेवात सहित दिल्ली व उत्तर प्रदेश के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को समर्पित होगा रिसर्च सेंटर:-
कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एवं माता अमृतानंदामाई अस्पताल के कार्यपालक निदेशक सत्यानंद मिश्रा ने बताया कि 2000 बेड़ के अस्पताल के साथ अमृता इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस एंड रिसर्च सेंटर भी खोला जाएगा। आम आदमी के लिए चिकित्सीय सेवाएं किफायती बनाने के लिए एक ब्लाक को रिसर्च के लिए समर्पित होगा।
इनकी रही गरिमायी उपस्थिति:-
इस अवसर पर हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक टेक चंद, विधायक मूल चंद शर्मा, विधायक विपुल गोयल के अलावा हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. महापात्रा, नगर एवं आयोजना विभाग के अतिरिक्त सचिव पी. राघवेंद्र राव, फरीदाबाद के उपायुक्त चंद्रशेखर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

ks-2

ks-6

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *