मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 सितंबर (मोहित गुप्ता): उड़ी, में आतंकी हमले के विरोध में शहर के कई सामाजिक संस्थाओं ने बीके चौक पर जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी झंडे का पूतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का इस घटना से गुस्सा सातवें आसमान पर था। लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को जूते मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रदर्शन की अगुवाई सामाजिक कार्यकर्ता विमल खंडेलवाल ने की। खंडेलवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षो से पाकिस्तान इस तरह की नापाक हरकतें कर भारत में आतंकवाद फैला रहा है, जिससे हमारे तमाम सैनिक शहीद हो चुके हैं और कई आम नागरिक मारे जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अब भारत सरकार को चाहिए कि पीओके में जितने भी आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप है, उनको जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाना चाहिए। ताकि पाकिस्तान की ओर से नौजवानों को ट्रेनिंग देना बंद हो और जो वह उग्रवाद के नाम पर प्रयोगशाला चल रही है वह बंद होनी चाहिए। स्माईल कैंपेन के अध्यक्ष प्रदीप महापात्रा ने कहा कि पाकिस्तान को ईट का जवाब पत्थर से देना होगा। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान से आर-पार की बात हो और उसको सबक सिखाया जाए। यंग इंडिया के संयोजक राजेश खटाना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे है, इसलिए उन्होंने राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान युवा आगाज के संयोजक (जसवंत पंवार), वरिष्ठ अधिवक्ता (विकाश वर्मा), ब्लॉक समिति सदस्य (राजकुमार गोगा), महाराष्ट्र मित्र मंडल के अध्यक्ष (राजेंद्र पांचाल),खांडल विप्र सभा के अध्यक्ष (मधुसुदन माटोटिलिया), मिशन जागृति के महासचिव (प्रवेश मलिक), सौरभ शर्मा, विपिन मिश्रा, संजय चौधरी, रवि बैंसला, प्रियंका खंडेलवाल, भावना यदुवंशी, मनदीप, रिया, विभा, अनुज खंडेलवाल और चेतन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

IMG_1208

IMG_1204

IMG_1209

 

IMG_1211

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *