मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): ग्रेड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अंर्त-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय था नोटबंदी नगदीरहित लेन-देन लाभदायक या नुकसानदायक। कालाधन, भ्रष्ट्राचार, नकली नोट और आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार Demonitization का फैसला लेती है। गत् 8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा की अर्थात् Demonitization की घोषणा की। आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने भी सरकार की इस घोषणा का समर्थन किया। इसके बाद सरकार 500 और 1000 के नए नोट भी बाज़ार में लेकर आए। यह कितना उचित है और अनुचित इसके पक्ष-विपक्ष पर विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं मे विवाद हुआ।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के तौर पर शहर के प्रमुख उद्यमी राजीव चावला ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त निर्णायक मंडल में मेजर डॉ०रुपेन्द्र कौर, श्रीमती अनिशा सहपाठी, श्रीमती नीता आहूजा, रो०तरूण गुप्ता थे। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले विद्यालय के निर्देशक सुरेश चंद्र ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा बच्चों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी। यह प्रतियोगिता विद्यालय के निर्देशक सुरेश चंद्र की माता जी के स्मरण में समर्पित की गई जिसमें जो चलित ट्रॉफी को जीत लेगा वही इस ट्रॉफी का विजेता रहेगा।
कार्यक्रम का आरंभ ईशवंदना से आरम्भ हुआ तथा इसके उपरांत स्वागत गीत तथा मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जिससे पूरा प्रांगण शब्दों की जंग में बदल गया। विद्यालय के प्रांगण में सभी प्रतिभागी जो शहर के विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित हुए थे जो शूरवीर योद्धा के रूप में मंच पर प्रस्तुत हुए तथा अपने शब्दबाण से वातावरण को स्थिर कर दिया। विभिन्न प्रतियोगियों ने अपनी वाक्पटुता द्वारा अपने विषय पर बल दिया तथा अपने वक्तव्य को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। मुकाबला इतना कठिन था कि निर्णायक मंडल को विद्यार्थियों की कुशलता देखकर निर्णय लेना भी कठिन हो रहा था। सभी प्रतियोगियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपने विचारों को प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में अंगूरी देवी रनर-अप चलित ट्रॉफी लेने वालों में पहला स्थान कर्नल सैन्ट्रल अकैडमी-गुडग़ांव, द्वितीय स्थान फरीदाबाद मॉडल स्कूल तथा तृतीय स्थान प्रतियोगिता के आयोजक ग्रेड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल ने हासिल किया।
पक्ष व्यक्तिगत रूप में में प्रथम स्थान फरीदाबाद मॉडल स्कूल की अर्शिता ने जबकि विपक्ष व्यक्तिगत रूप में प्रथम स्थान कर्नल सैन्ट्रल अकैडमी, गुडग़ाँव की स्वापनील मिश्रा ने हासिल किया।
सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं में उत्साह नजऱ आ रहा था। विद्यालय की एडमिशन कॉउंसलर श्रीमती प्रियंका सूद ने विजेताओं को उनकी विजय की बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की प्रशंसा भी की।15697901_1169345966506978_5468371958169531000_n 15726308_1169346403173601_8733119823141782512_n 15726918_1169346526506922_7967812068038232111_n 15781527_1169346196506955_2192825150553565231_n 15781612_1169345959840312_8379145955204109696_n 15781643_1169346626506912_3064783757035376453_n15781345_10154923755032372_3965252803648848168_n DSC_0660 DSC_0671

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *