मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 दिसम्बर:
आज का युग फोटोग्राफी का युग है खासतौर पर प्रोफेशनल फोटोग्राफी व सिनेमाटोग्राफी के क्षेत्र में। और लोगों को इन दोनों सर्विसेज को देने के मामले में फरीदाबाद का Shine Studio उनकी लगभग सभी उम्मीदों पर खरा भी उतर रहा है। चाहे वो Cinematography का क्षेत्र हो या फिर Candid Photography, Corporate Shoots, Pre-Wedding Shoots, Maternity Shoots, Birthday Shoots, Portfolios, Kids Photo Shoot, Wedding Films & Events का। सभी क्षेत्रों में अपने ग्राहकों की संतुष्टि करते हुए शाईन स्टूडियो दिनों-दिन ऊचाईंयों को छूने में लगा है।
Shine Studio के उत्कृष्ट काम का ही परिणाम था कि गत् 2 नवंबर, 2017 को स्टूडियो के संचालक अनिल गर्ग और इस काम में उनका हाथ बंटाने वाले उनके दोनों पुत्र स्माईल गर्ग और शाइन गर्ग को मशहूर फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने दिल्ली में बेस्ट वेडिंग Award से नवाजा था। इनमें से जहां स्माईल गर्ग B.Tech इंजिनियर है तो शाईन गर्ग अग्रवाल कॉलेज से BBA Top है। ये दोनों भाईयों कॉलेज से पासआऊट होते ही बिना कोई कोर्स किए अपने पिताजी के साथ उनके काम में उनका हाथ बंटाने जुट गए।
वहीं जब मैट्रो प्लस ने अनिल गर्ग से पूछा कि फोटोग्राफी का काम ही उन्होंने क्यों चुना, इस पर अनिल गर्ग का कहना था कि पंजाब में आतंकवाद के समय उन्होंने शौक-शौक में फोटो खींचने शुरू किए थे और 10वीं कक्षा के बाद वो इस फोटोग्राफी की लाईन में आ गए। सन् 2002 में फरीदाबाद में शाईन स्टूडियो के नाम से फोटोग्राफी का काम शुरू करने वाले अनिल गर्ग की माने तो वे सन् 1982 से इस फोटोग्राफी के काम से जुड़े है। फरीदाबाद से पहले वे सन् 1982 में पंजाब के उस कोटकपूरा में बब्बल स्टूडियो के नाम से काम करते थे जोकि पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत ज्ञानी जैल सिंह का गांव हैं।
हाल ही में 7 सितंबर, 2019 को Shine Studio ने सैक्टर-10 हाऊसिंग बोर्ड में अपनी एक नई ब्रांच भी खोली है जिसमें हाई टेक्नोलॉजी का काम किया जाता हैं। यहां अपने ग्राहकों को विडियो क्वालिटी का डेमो दिखाने के लिए 100 इंच की स्क्रीन वाला 9 शीटर थियेटर भी बनाया गया है। कौल अनिल गर्ग स्टूडियो में खास बात यह है कि इसमें जो एयरकंडीशनर थिएटर बनाया गया है उसमें वेडिंग पार्टी बुक कराने वाले ग्राहक के पारिवारिक सदस्य थिएटर में साथ बैठकर वेडिंग की फोटोग्राफी व विडियो क्वालिटी का Demo देख सकते हैं। इनका दावा है कि ऐसा थियेटर संभवत: फरीदाबाद सहित दिल्ली NCR में उनके अलावा कहीं और नहीं है।
अगर हम बात करें ड्रोन कैमरे की तो बकौल अनिल गर्ग इसके बारे में उस समय फरीदाबाद के किसी भी व्यक्ति को नहीं पता था कि ड्रोन कैमरा क्या होता है। ड्रोन कैमरे को पहली बार फरीदाबाद में उनके शाइन स्टूडियो ने ही सन् 2013 में लांच किया था। सबसे पहले रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सदस्य एवं उद्योगपति विनोद गर्ग के बेटे की शादी में इसे चलाया/उड़ाया गया था जोकि फरीदाबाद की ऐसी पहली शादी थी जहां लोगों ने इसे उड़ते हुए देखा था जोकि उनके लिए आकर्षण का केंद्र था।
शाईन स्टूडियो को गुगल में भी 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली हुई है जोकि उनकी लोकप्रियता/काबलियत को दर्शाता है। यानि शहर के लोगों और अपने ग्राहकों को नई-नई टेक्नोलॉजी, ट्रेंड, फीचर्स देने में शाईन स्टूडियो कहीं भी पीछे नजर नहीं आ रहा है।
बकौल अनिल गर्ग अपने ग्राहकों को इन्होंने ऑनलाईन एलबम की सुविधा भी उपलब्ध कराई हुई है जिसके लिए इन्होंने अपने ग्राहकों को पासवर्ड दे रखा है जिससे ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक अपनी एलबम को डाऊनलोड भी कर सकते हैं।
काम की सफलता के बारे में इनका कहना है कि पब्लिसिटी की बजाए उनके ग्राहक जो फेश टू फेश उनके काम अपने जानकारों को बताते है, उसके चलते उनके शाईन स्टूडियो के पास उनके काम की क्वालिटी के कारण फरीदाबाद ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के अलावा इंदौर, गोवा, रामपुर, देहरादून, गुलाबी नगरी जयपुर, आगरा, मथुरा, चंड़ीगढ, रूद्रपुर,कानपुर, उदयपुर आदि शहरों तक से लोग अपना काम करवाने उनके यहां आते हैं।
वहीं भारत विकास परिषद्, मानव सेवा समिति, पंजाब अग्रवाल समाज, तथ अग्रवाल समाज जैसी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने का फायदा भी उनके काम में काफी सहायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *