मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 जनवरी (नवीन गुप्ता): आजादी के शहजादे संस्था देश के महान स्वतंत्रता सैनानी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती सैक्टर-29 में मनाई गई। संगरक्षक तिलकराज शर्मा ने इन स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की आजादी में इन महान शहीदों की कुर्बानियां कभी नही भूली जा सकती है और हमारी संस्था जो कि पिछले वर्ष मार्च में शहीदी दिवस पर आरंभ हुई थी लगातार ऐसे स्वतंत्रता सैनानियों और शहीदों को नमन कर रही है।
संस्था के संस्थापक हरीश चन्द्र आजाद ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारत की स्वतंत्रता के महान नायक थे। उनकी आजाद हिन्द फौज ने अगे्रंजों के होश उड़ा दिये थे। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने युवाओं में देश की आजादी की लौ पैदा की। उनका यह नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूगां। देश के युवाओं में जोश भर गया और देश के युवाओं ने भारत को आजाद करवाने के लिये उनकी आजाद हिन्द फौज में बढ़-़चढ़कर भाग लिया। उनका अखबार स्वराज देश में सबसे प्रसिद्व अखबार माना जाता था। जिसमें सिर्फ अगं्रेजो द्वारा किये जा रहे जुर्म और देश की आजादी के लिये ही लिखा जाता था।
जगजीत कौर ने कहा कि भले ही उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है लेकिन ऐसे महान देशभक्त कभी मरा नही करते उनकी कुरबानी और उनका देश प्रेम का जज्बा उनको देश की आजादी का असली हीरो बनाता है।
इस मौके पर तिलकराज शर्मा, महेश पहूजा, सीमा शर्मा, दीपक छाबड़ा, सुमन रेखा कपूर, जगजीत कौर, वानी शर्मा, चौधरी काव्यांस सहरावत नंबरदार, सुशमा देवगन, खुशी देवगन, दीपा मिश्रा, चौधरी शकुंतला सहरावत, तेजपाल गर्ग, सीमा सहरावत, पूनम सौरात, भारत कोपली, अनिल मदान ठेकेदार, विनय शर्मा, योगेन्द्र कुमार कदम आदि ने श्रद्धासुमन अर्पण किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *