स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित
स्पोर्टिव स्टॉफ सदस्या के तौर पर टीचर मिस चंचल को भी विशेष तौर पर किया गया सम्मानित
ऋचा गुप्ता
बल्लभगढ़, 22 फरवरी: सेनफोर्ट प्ले स्कूल चावला कालोनी ने अपना पहला फाऊंडेशन-डे सेलिब्रेशन उड़ान बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर सेनफोर्ट गु्रप ऑफ स्कूल के एमडी एस.के. राठौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। जबकि कार्यक्रम में बैलून मॉलडिंग, टेटू आर्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट, एक्जीबेशन, मेहंदी, कलरिंग कंपीटीशन आदि विशेष आकर्षण का केंद्र थे। कार्यक्रम की शुरूआत एस.के. राठौर, राजेन्द्र सिंगला, जयचंद, पत्रकार नवीन गुप्ता आदि अतिथिगणों के स्वागत से हुई।
समारोह में स्कूल के बच्चों ने जहां प्रेम से हमको जीने दो, कार्टून सोंग छोटा भीम और डोरेमोन तथा बम-बम भोले पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में स्कूल की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले अंश गर्ग, धैर्यांश, उदय जैन, इशिका गुप्ता, कार्तिक, मौलिक, दीया, दक्ष, आदित्या, अनन्या, मृदुल, आर्यन यादव, अभिनव, अनीशा, रोनित, याज्ञांश छाबड़ा, इतिशा, आर्यन चौरसिया, अनुराग यादव, ध्रुव, राघव गोयल, हिताक्षी, रिधी, चेतन्य, विवान तथा दिशा आदि बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रियांशु को सेनफोर्ट प्रिंस तथा पावनी को सेनफोर्ट प्रिंसीज चुना गया तथा इन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेनफोर्ट प्ले स्कूल की चावला कालोनी ब्रांच में सबसे पहला एडमिशन लेने वाली ईतिशा को भी सम्मानित किया गया।
सेनफोर्ट ग्रुपऑफ स्कूल के एमडी एस.के. राठौर ने इस अवसर पर स्कूल की सबसे स्पोर्टिव स्टॉफ सदस्या एवं टीचर मिस चंचल को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी मौजूद थे। सेनफोर्ट प्ले स्कूल के चेयरमैन महेश मंगला, सुमित मंगला, सौरभ मंगला, प्रिंसीपल गीता मंगला, अंजना मंगला, रामगोपाल मंगला, सोहनपाल मंगला आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।DSC_7111 DSC_7129 DSC_7130 DSC_7132 DSC_7133 DSC_7178 DSC_7123 DSC_7290 DSC_7292 DSC_7251 DSC_7298 DSC_7309 DSC_7276 DSC_7274 DSC_7273 DSC_7271 DSC_7269 DSC_7262 DSC_7265 DSC_7266 DSC_7267 DSC_7268 DSC_7254 DSC_7249 DSC_7247 DSC_7245 DSC_7184 DSC_7198 DSC_7210 DSC_7244 DSC_7117 DSC_7113

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *