राकेश तंवर को इलेक्शन कमेटी सदस्य बनाने पर 96 पाल/खापों के प्रधान की अध्यक्षता में किया सैलजा का जोरदार स्वागत।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
पलवल, 24 फरवरी:
असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर को कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी हरियाणा का सदस्य मनोनीत किए जाने पर पृथला क्षेत्र की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर 96 पाल/खापों के प्रधान चौ. नरेश की अध्यक्षता में निरंजन नंबरदार, भानू प्रकाश मलिक, चौ. बीरसिंह प्रधान, पंडित विजयपाल सरपंच, पूर्व सरपंच हेतलाल शर्मा, पूर्व सरपंच सरफुद्दीन, हाजी नासिर खान, सुरेंद्र तंवर, सेठी असावटी, संजय चंदेलिया, सुंदर वाल्मीकि प्रधान, सुबेदीन तंवर आदि पृथला क्षेत्र की तंवर पाल, तेवतिया पाल, डागर पाल, मुस्लिम समाज व दलित एवं पिछड़ा वर्ग के काफी संख्या में लोगों ने कुमारी सैलजा को पगड़ी बांधकर उन्हें हरियाणा की अगली मुख्यमंत्री बनाने के लिए किए जाने वाले सघर्ष में अपने सहयोग और समर्थन का खुला ऐलान भी किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं कांग्रेस पार्टी की इलेक्शन कमेटी हरियाणा के नव-नियुक्त सदस्य राकेश तंवर ने अपनी नियुक्ति पर कुमारी सैलजा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ उसका निर्वहण करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में कुमारी सैलजा ही एकमात्र ऐसी सर्वमान्य नेता है, जो प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनकर जहां प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सकती हैं, वहीं हर वर्ग व सर्व समाज का कल्याण।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता के पास सैलजा के रूप में वह मौका है, जो हरियाणा को शिखर पर पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कुमारी सैलजा को हरियाणा की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है। इस बात की झलक कांग्रेस संदेश यात्रा में मिल चुकी है। इसलिए लोकतंत्र को बचाने व व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है, जिसमें जनता के साथ की जरूरत है।

राकेश तंवर ने कुमारी सैलजा को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री बनवाने के लिए जनता से सहयोग मांगते प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि वे इस सच्चाई की लड़ाई में बहन सैलजा का साथ दें।

इस मौके पर कुमारी सैलजा ने उपस्थित लोगों से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रचार व प्रसार में जुट जाने का आह्वान करते कहा कि हुए अब समय आ गया है जब भाजपा के झूठ, प्रपंच व पाखंड को करारा जवाब देने के लिए जनता अपनी वोट की चोट से देकर देश-प्रदेश में भाजपा सरकार को चलता करें। उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग प्रताडि़त हो रहा है। किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, युवा, महिलाओं को भाजपा ने धोखा दिया है। इसलिए अब समय आ गया है जब लोकसभा और फिर विधानसभा मेें कांग्रेस की सरकार चुनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *