मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 11 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईंधन की खपत कम करने की अपील की तर्ज पर अब एक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने रविवार के दिन पेट्रोल पंप बंद करने का फैसला लिया है। यह 14 मई से लागू होगा हालांकि इसका असर केरल तमिलनाडु कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही होगा। इसके अलावा पेट्रोल पंप मालिक ने 10 मई को नो पर्चेस डे के रूप में मनाने की योजना में हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक द कंसोर्टियम ऑफ इंडिया पेट्रोलियम डीलर [सीआईपीडी] ने ईंधन की खपत कम करने के लिए रविवार के दिन पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है। सीआईपीडी के अध्यक्ष एडी सत्यनारायण के हवाले से बताया गया कि ईंधन की खपत कम करने के पीएम मोदी की अपील की तर्ज पर यह कदम उठाया जा रहा है। सीआईपीडी के पेट्रोल पंप केरल तमिलनाडु कर्नाटक और महाराष्ट्र में हैं। लिहाजा सिर्फ इन्हीं राज्यों में इसका असर रहेगा यानी 14 मई से इन राज्यों में प्रत्येक रविवार को पेट्रोल और डीजल की नहीं मिलेगा।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने साफ किया कि सीआईपीडी के इस फैसले का पूरे देश में असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि इसके पेट्रोल पंप सिर्फ केरल तमिलनाडु कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही है। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का समर्थन करते हैं। साथ ही इस तरह के कदम उठाने की मांग करते हैं। इससे पहले पेट्रोल पंप मालिकों की ओर से ज्यादा कमीशन की मांग को लेकर प्रत्येक रविवार को हड़ताल करने की धमकी देने की खबर आई थी। हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंनियों की ओर से डीलरों का कमीशन रिवाइज करने का आश्वासन मिलने के बाद जनवरी में इस हड़ताल को वापस ले लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *