Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 29 जनवरी:
सैनिक कॉलोनी में उस समय माहौल बदल गया जब वहां राजीव जेटली के पक्ष में ‘जिंदाबाद और ‘हमारा विधायक कैसा हो राजीव जेटली जैसा हो के नारे लगने लगे। मौका था सैनिक कॉलोनी की महिला मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के स्वागत समारोह का।

गौरतलब रहे है कि राजीव जेटली पिछले काफी समय से सैनिक कॉलोनी वासियों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए उनका सहयोग कर रहे थे। ऐसे में कॉलोनी की महिला मोर्चा द्वारा इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर राजीव जेटली ने सैनिक कॉलोनी के अवैध कूड़ाघर को सेल्फी पॉइंट बनाने के लिए सैनिक कॉलोनी वासियों की मेहनत और सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर आपकी मेहनत और सहयोग यूं ही मिलता रहा तो हम फरीदाबाद को देश के कुछ स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने में जल्द ही कामयाब होंगे। राजीव जेटली ने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान इस तरह की युक्तियों से आसानी के साथ किया जा सकता है।

बता दें कि सैनिक कॉलोनी में एक जगह अवैध रूप से बने कूड़ाघर को लेकर यहां के निवासी काफी समय से परेशान थे। कॉलोनीवासियों के निवेदन पर राजीव जेटली ने उस जगह से कई बार कूड़ा उठवा कर सफाई करवाई, लेकिन कुछ लोग बार-बार वहां कूड़ा डाल देते थे। इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए लोगों ने उस जगह पर सेल्फी पॉइंट बना दिया जिसके बाद वहां पर कूड़ा डाला जाना बंद हो गया।

अपने स्वागत के दौरान राजीव जेटली ने इस सेल्फी पॉइंट का दौरा भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सैनिक कॉलोनी और शिव मंदिर की तरफ से महिलाओं ने शोल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली का स्वागत किया गया। जिसके बाद सैनिक कॉलोनी सोसायटी की उप-प्रधान अंजू चौधरी के निवास स्थान पर राजीव जेटली ने सैनिक कॉलोनी के निवासियों के साथ कई विषयों को लेकर चाय पर चर्चा की। इस दौरान सैनिक कॉलोनी सोसाइटी की उप-प्रधान अंजू चौधरी और समस्त नारी शक्ति ने जेटली को अपना सम्पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।

सैनिक कॉलोनी में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का नेतृत्व कर रहे डॉ. शत्रुघ्न सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज राजीव जेटली जैसे स्वच्छ छवि के ईमानदार और कर्मठ युवा की फरीदाबाद को बहुत ज्यादा जरूरत है।

इस मौके पर सैनिक कॉलोनी सोसायटी की उप-प्रधान अंजू चौधरी, वृक्षारोपण एक पहल से पूर्णिमा रस्तोगी, पर्यावरण संरक्षण से रमेश अग्रवाल व गौरव अरोड़ा, सैनिक कॉलोनी सीनियर सिटीजन क्लब से जेके बड़ेसरा, पंजाबी सभा के प्रधान राजीव बत्तरा और अग्रवाल सभा के महासचिव गोपाल गर्ग ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राजीव जेटली का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में डॉ० शत्रुघ्न सिंह, अशोक पंवार, अरूण सिंह, अजय श्रीवास्तव, राजीव त्यागी, दयानिधि दास, अनिल गर्ग, विनय, पंकज मुंजाल, राजीव भाटिया, सुनील भाटिया, कुलदीप आहूजा, हर्ष खुराना, सुनील झा, अर्पित शर्मा, सुधीर गुप्ता, बृजभान भार्गव, अनिता शर्मा और चित्रा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *