मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 25 अक्टूबर
: बडख़ल में उपमंडल स्तर पर प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम अमित मान की अध्यक्षता में आज उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन करके विभाग वार जिम्मेदारियां तय की गई।

बता दें कि ्सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर उन्हें अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखने में अह्म भूमिका निभाने पर उन्हें याद किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनके सार्थक प्रयास और ठोस निर्णय से भारत एक बड़ा राष्ट्र बना।

एसडीएम अमित मान ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की शुरुआत मंगलवार प्रात: 7:00 एसडीएम कार्यालय बडख़ल से होगी। यह रन एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर बडख़ल के विभिन्न मार्गों से गुजर कर लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मैराथन में विजेताओं को समापन अवसर पर ही सम्मानित किया जाएगा।

बैठक एसीपी बडख़ल मुकेश श्योराण, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, मार्केटिंग बोर्ड के सचिव यदूराज यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *