जागरूक महिलाएंं 40 वर्ष से अधिक आयु में अवश्य कराएं मैमोग्राफी टेस्ट: दीपक यादव
500 से अधिक महिलाओं, पुरुषऔर बच्चों ने लिया शिविर का लाभ
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
ग्रेटर फरीदाबाद, 27 मई:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के तत्वाधान में आज घरौड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने व जांच के लिए कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं के अलावा स्कूल प्रांगण में माता-पिता और बच्चों सहित सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने शामिल होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
विद्यालय में पहुंचे अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान दीपक यादव ने कहा कि स्तन कैंसर भारत में महिलाओं में सबसे तेजी से बढऩे वाली बीमारी है। इसका मुख्य कारण स्तन कैंसर को लेकर महिलाओ में जागरूकता न होना है। आज भी देश की काफी महिलाएं स्तन कैंसर के बारे में नहीं जानती हैं।
इसके लिए दीपक यादव ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि 40 वर्ष से अधिक की महिलाओं को मैमोग्राफ ी जांच में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी से बचाव हो सकें। यादव ने कहा कि महिलाएं मैमोग्राफ ी के लिए संकोचित न हो क्योंकि प्रशिक्षित डॉक्टर महिलाओं द्वारा ही मोबाइल वैन में टेस्ट किया जाता है।
स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, शुगर, ब्लड, दंत जांच व अन्य जांच के साथ-साथ मैमोग्राफ ी जांच भी की गई।
श्री यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर मैमोग्राफी जांच में अगर किसी महिला को स्तन कैंसर की शिकायत निकलती है तो एम्स दिल्ली के साथ रोटरी क्लब का टाइअप (समझौता) हो रखा है। जिसमें महिलाओं को पैसों के साथ बाकी अन्य मदद भी रोटरी इंडिया के माध्यम की जाती है।
शिविर में बच्चों ने सबसे अधिक अपने दांतों की जांच कराई। जहां चिकित्सकों ने बच्चों को अधिक मात्रा में चॉकलेट न खाने और रात को ब्रुश करके सोने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *