मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जुलाई: ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के बच्चे भी स्वच्छ पानी पी सकें, इस दिशा में पहल करते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन ने गांव चांदपुर स्थित सरकारी स्कूल में 400 लीटर का एक वॉटर कूलर लगाया है। यहीं नहीं, इस वॉटर कूलर प्रोजेक्ट का उद्वघाटन रोटरी क्लब के सदस्यों ने स्वयं ना कर स्कूल की ही नन्ही बालिका से फीता कटवा कर लोगों में एक अच्छा संदेश देने का कार्य भी किया। इस मौके पर स्कूल प्रांगण में रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पीपल व नीम के पौधे लगाकर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन दीपक यादव, क्लब के प्रेजिडेंट नरेन्द्र परमार, निवर्तमान प्रधान नवीन गुप्ता, पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ के साथ स्कूल की प्रिंसीपल पुष्पेन्द्र कौर, जिला परिषद् सदस्य एडवोकेट विक्रम सिंह अरूआ, गांव के सरपंच मुकेश कुमार तथा रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, संयुक्त सचिव डॉ० सुभाष श्योराण, पूर्व प्रधान एस.पी. सिंह, विनय रस्तोगी, आकाश बहल, संजय अत्री, भारत भूषण शर्मा, राज सैफी तथा अध्यापक पंकज गर्ग आदि विशेष रूप से मौजूद थे। रोटरी क्लब के संयुक्त सचिव एवं शिक्षाविद्व डॉ० सुभाष श्योराण ने स्कूल में चल रही कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण टिप्स देकर उनसे अपने अनुभव भी शेयर किए। वहीं क्लब प्रधान नरेन्द्र परमार ने स्कूल के कमरों में जमीन पर बैठे बच्चों के लिए टाट-दरी आदि देने का भी आश्वासन दिया।
स्कूल की प्रिंसीपल पुष्पेन्द्र कौर ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त प्रयासों से बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए इस वाटर कूलर के बाद अब स्कूल के छात्र-छात्राओं को जहां एक ओर साफ पानी उपलब्ध हो पाएगा वहीं अन्य लोगों को भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि स्कूल और क्लब इसी प्रकार सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए आगे भी इस प्रकार के प्रयास करते रहेंगे।
इससे पूर्व रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के सदस्यों ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में भी पौधारोपण कर हरित क्रांति का संदेश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *