मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 सितंबर (विनय भदौरिया/जस्प्रीत कौर):मनसे प्रमुख राज ठाकरे जैसे राजनेता केवल स्वार्थ आधारित राजनीति करते हैं और ऐसे लोगों को किसी के हित-अहित से कुछ लेना देना नहीं होता। उक्त विचार प्रकट करते हुए भारतीय प्रवासी परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अजय तिवारी ने कहा कि राज ठाकरे के लिए राजनीति केवल एक व्यवसाय है और हिंसा, अराजकता, जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर फैलाकर ऐसे लोग सिर्फ अपना उल्लू सीधा करना जानते हैं। डॉ० तिवारी मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर भारत (पूर्वांचली) के लोगों के साथ की गई मारपीट के विरोध में बोल रहे थे।
डॉ० तिवारी ने कहा कि किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी राज्य में रह रहे प्रवासियों, गरीब, मजदूर और मेहनतकश लोगों के साथ मारपीट किया जाना पूरी तरह से अमानवीय है जिसका भारतीय प्रवासी परिषद् घोर निंदा करती है। डॉ० तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और प्रत्येक राज्य की सरकारों को भी इस प्रकार के कृत्यों को पूरी संवेदनशीलता के साथ लेना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार जातिवाद और प्रांतवाद का जहर न फैला सके। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि ऐसे लोगों को सबक मिले। ऐसे लोग सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं। सही मायने में ऐसे लोग उस क्षेत्र, प्रांत और लोगों के भी सगे नहीं होते जिनके हितों की बात ये करते हैं। इस प्रकार उत्तर भारत (पूर्वांचली) के लोगों के साथ मारपीट कर राज ठाकरे अपने लोगों का क्या भला कर लेंगे। यदि उनके इस कृत्य के विरोधस्वरूप अन्य राज्यों के लोग महाराष्ट्र के प्रवासियों जो अन्य राज्यों में रहते हैं के खिलाफ खड़े हो गए तो क्या होगा? इस प्रकार से वे मराठी लोगों का भला नहीं कर रहे बल्कि भारत के अन्य राज्यों में मराठियों को खतरे में डाल रहे हैं। सिर्फ अपने निजी स्वार्थों और राजनीति के लिए।
डॉ०तिवारी ने कहा कि ऐसे स्वार्थी और अराजकता का जहर फैलाने वाले व्यक्ति का, चाहे वो कोई भी हो, किसी भी राज्य का हो, भारतीय प्रवासी परिषद पूरी तरह से बहिष्कार करती है और राज ठाकरे को यह संदेश देती है कि उनके इस कृत्य के विरोध में परिषद् के कार्यकर्ता उन्हें किसी अन्य राज्य में उतरने नहीं देंगे। इस अवसर पर परिषद के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। भारतीय प्रवासी परिषद के कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त था।
सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा डॉ० कुंदन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह भदौरिया, महिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोजी पंडित, डॉ० एसके पांडेय, डॉ० उमेश दुबे, डॉ० तबरेज खान, राष्ट्रीय सचिव एवं सलाहकार पंकज सिंह, एसके सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव संदेश यादव, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव, मनोज कोहली, योगेश कोहली, लल्लन साहनी, पवन शर्मा, संतोष तिवारी व पुष्पेन्द्र पंचाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *