मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 13 जुलाई
: विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर ने विभिन्न प्रकार के जादुई शो प्रस्तुत कर दर्शकों का मन-मोह लिया। जादूगर सम्राट शंकर के जादुई शो को देखकर लोगों ने आज दांतो तले उंगलियां दबा ली। लोग-लोग उनके शो को देखकर आश्चर्यचकित हो गए। जादूगर सम्राट शंकर ने अपने जादू के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ-जीवन बचाओ, पोलोथीन हटाओ देश बचाओ, पेड़ लागाओ पर्यावरण बचाओ आदि विभिन्न सामाजिक संदेश दिए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब की पूजा गुप्ता, मनिता मैनी, सचिन जैन सहित विभिन्न संस्थाओं ने विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया और फोटो भी खिंचवाए।

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से सैक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा नि:शुल्क जादुई शो का आयोजन किया जा रहा है। इस शो का शुभारंभ फरीदाबाद विधानसभा से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आरएसएस के वरिष्ठ नेता जगदीश मित्तल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वजीर सिंह डागर सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए गणमान्य लोग व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे। वहीं आज के शाम के शो में बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रही।

इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 जुलाई से 16 जुलाई तक माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा यह नि:शुल्क जादूई शो का आयोजन किया जा रहा है। कोविड काल के बाद आमजन के मनोरंजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क जादुई शो का आयोजन एक सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में बेटियों का अहम योगदान है। कन्या भू्रण हत्या करना अपराध है। बेटियों को बचाओ और बेटियों को पढ़ाओ। बेटियां हर क्षेत्र में आगे आ रही है। जादू के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया है कि जल को बचाओ। अगर जल समाप्त हो गया तो जीवन समाप्त हो जाएगा। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एंव नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया हंै। उन्होंने कहा कि जादू का शो एक मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने का एक प्रभावी तरीका भी है।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों को जादू का शो दिखाकर सोशल मैसेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जादू एक कला है, जिसे बहुत कम लोग जानते है। इस कला के जरिए समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करना जरूरी है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हरियाणा सरकार ने विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर को प्रदेश के विभिन्न जिलो में नि:शुल्क अपना जादुई शो कर इस कला के जरिए समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने का संदेश दें। उन्होंने लोगों से इन जादूई शो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने का आहवान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *